qr e0a495e0a58be0a4a1 e0a4b8e0a58de0a495e0a588e0a4a8 e0a495e0a4b0e0a495e0a587 e0a496e0a58be0a4b2e0a4bfe0a48f nps e0a485e0a495e0a4bee0a489
qr e0a495e0a58be0a4a1 e0a4b8e0a58de0a495e0a588e0a4a8 e0a495e0a4b0e0a495e0a587 e0a496e0a58be0a4b2e0a4bfe0a48f nps e0a485e0a495e0a4bee0a489 1

हाइलाइट्स

अब ग्राहक QR कोड स्कैन करके आसानी से NPS खाता खोल पाएंगे.
बैंक ऑफ इंडिया ने पेंशन फंड रेगुलेटर के साथ मिलकर लॉन्च किया डिजिटल प्लेटफॉर्म.
NPS एक पेंशन और निवेश योजना है. इसे 2004 में शुरू किया गया था.

नई दिल्ली. बैंक ऑफ इंडिया ने एक नई सेवा शुरू की है. यह सेवा ग्राहकों के लिए एनपीएस अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को आसान बनाएगी. बैंक ऑफ इंडिया ने पेंशन फंड रेगुलेटर (PFRDA) के साथ मिलकर एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है.

यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को मोबाइल फोन का उपयोग करके NPS अकाउंट खोलने में मदद करेगा. इस प्लेटफार्म के माध्यम से अब ग्राहक QR कोड स्कैन करके आसानी से अपना NPS अकाउंट खोल सकेंगे. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) और बैंक ऑफ इंडिया ने के-फिनटेक के सहयोग से एनपीएस इनरोलमेंट के लिए यह प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इस डिजिटल प्लेटफार्म का उद्घाटन पीएफआरडीए के अध्यक्ष सुप्रतिम बंधोपाध्याय ने बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ ए.के. दास और बैंक के कार्यकारी निदेशक स्वरूप दासगुप्ता की मौजूदगी में किया.

ये भी पढ़ें –  NPS सब्सक्राइबर्स को जरूर जानना चाहिए रिस्क लेवल, जानिए क्या है ये और इसे कैसे चेक करें

NPS की मेंबरशिप प्रक्रिया को बनाया आसान
दास ने बताया कि के-फिनटेक के साथ बैंक ऑफ इंडिया के तकनीकी एकीकरण ने एनपीएस (NPS) की सदस्यता प्रक्रिया को आसान, तेज और परेशानी मुक्त बना दिया है. यह एनपीएस के विकास को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रोत्साहन के रूप में कार्य करेगा. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बैंक ऑफ इंडिया ने नए एनपीएस पंजीकरण के लिए के-फिनटेक के सहयोग से अपना डिजिटल मोड लॉन्च किया है. मुझे विश्वास है कि बैंक की यह डिजिटल पहल एक पेंशन पाने वाले समाज के हमारे दृष्टिकोण को साकार करने में हमारे प्रयासों को गतिशील और मजबूत बनाएगी. इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के दो कार्यकारी निदेशक स्वरूप दासगुप्ता, एम कार्तिकेयन और मोनिका कालिया भी उपस्थित थे.

READ More...  Reliance AGM 2022: पीएम मोदी के विजन पर मुकेश अंबानी बोले- विकास और स्थिरता का प्रतीक है भारत

कैसे काम करता है ये डिजिटल प्लेटफार्म?
पीएफआरडीए (PFRDA) और बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि ऋणदाता के ग्राहक क्यूआर कोड को स्कैन करके अपना एनपीएस (NPS) खाता खोल सकेंगे. पीएफआरडीए और बैंक ऑफ इंडिया की संयुक्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्राहक अब क्यूआर कोड को स्कैन करके परेशानी मुक्त और कागज रहित तरीके से एनपीएस (नेशनल पेंशन सिस्टम) खाता खोल सकते हैं.

ये भी पढ़ें – PPF vs NPS : रिटायरमेंट के लिए दोनों में से कौन-सी स्कीम है सबसे बेहतर, जानिए

क्यूआर कोड (QR) को स्कैन करने से एनपीएस खाता खोलने वाला वेब पेज खुल जाएगा, जिसमें आवेदक को अपना मोबाइल नंबर देना होगा और ओटीपी का उपयोग करके पंजीकरण के लिए आवेदन करना होगा. उसके बाद, आवेदक को डिजिलॉकर से तस्वीर और अन्य विवरण प्राप्त करने के लिए आधार संख्या भरनी होगी. जब सभी विवरण डिजिटल रूप से दर्ज हो जाएंगे, तो एनपीएस खाता खुल जाएगा.

क्या है नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)
एनपीएस भारत के नागरिकों को वृद्धावस्था सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई एक पेंशन और निवेश (Pension-cum-Investment) योजना है. इसे 2004 में शुरू किया गया था. यह सरकार द्वारा चलाया गया सेवानिवृत्ति बचत विकल्प है, जो ग्राहकों को रिटायरमेंट के बाद नियमित आय निकालने के लिए मासिक राशि का योगदान करने में सक्षम बनाता है.

Tags: Business news, Business news in hindi, National pension, NPS, Pension scheme

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)