rahu ketu gochar 2023 e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581 e0a495e0a587e0a4a4e0a581 e0a49ae0a4b2e0a587e0a482e0a497e0a587 e0a489e0a4b2e0a58de0a49fe0a580
rahu ketu gochar 2023 e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581 e0a495e0a587e0a4a4e0a581 e0a49ae0a4b2e0a587e0a482e0a497e0a587 e0a489e0a4b2e0a58de0a49fe0a580 1

हाइलाइट्स

राहु-केतु का मीन राशि में प्रवेश मीन राशि के जातकों के लिए अशुभ रहेगा.
कर्ज चुकाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

2023 Rahu Ketu Gochar: हर ग्रह एक समय के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है. ये प्रक्रिया उस ग्रह द्वारा राशि परिवर्तन या ग्रह गोचर कहलाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका असर राशि चक्र के 12 राशियों पर देखने को मिलता है. यह प्रभाव सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का हो सकता है. राहु-केतु छाया ग्रह होते हैं, जिनको पापी ग्रह के रूप में जाना जाता है. दोनों ग्रह हमेशा उल्टी चाल चलते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानेंगे राहु-केतु ग्रह गोचर से किन चार राशियों पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.

कब होगा ग्रह गोचर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु-केतु ग्रह को वक्री चाल चलने की वजह से राशि परिवर्तन में डेढ़ साल लगता है. ये दोनों पापी ग्रह इस साल 30 अक्टूबर 2023 को मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. जो इन 4 राशियों को प्रभावित करेगा.

यह भी पढ़ें – हर तरह की समस्या से मिलेगा छुटकारा, रोज पढ़ें राम चरितमानस की ये चौपाइयां, नियम भी जान लें

मेष राशि के जातक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि मेष है, उनके लिए राहु-केतु का ग्रह गोचर आर्थिक तंगी और तनाव बढ़ाने वाला माना जा रहा है. अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आपकी जीवनसाथी से अनबन बढ़ सकती है.

READ More...  कुंडली के शुभ योग: इंद्र योग के जातक होते हैं चतुर और बहुत बुद्धिमान, जानें इसके फायदे

वृषभ राशि के जातक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि वृषभ है उनके लिए राहु-केतु का राशि परिवर्तन काफी कष्टदायक होने वाला है. आपको हर कदम पर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. फिजूलखर्ची बढ़ेगी, घर का बना बनाया बैलेंस डगमगा जाएगा.

कन्या राशि के जातक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि कन्या है, उनके लिए राहु-केतु का ग्रह गोचर अत्यंत संघर्ष भरा रहने वाला है. हर क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बिजनेस और जॉब में कई तरह की अड़चनें आएंगी. कुछ अपनों से रिश्ते खराब होने की संभावना भी है.

यह भी पढ़ें – भूलकर भी घर में ना रखें माता लक्ष्मी की पत्थर, पीओपी वाली मूर्ति, इस तस्वीर को लगाते ही बन जाएंगे अमीर, रखें सही दिशा का ध्यान

मीन राशि के जातक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की राशि मीन है, उनके लिए राहु-केतु का ग्रह गोचर परेशान करने वाला माना जा रहा है. राहु-केतु का मीन राशि में प्रवेश मीन राशि के जातकों के लिए अशुभ रहेगा. कर्ज चुकाने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. व्यापार में घाटा हो सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)