
हाइलाइट्स
रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए उठाया बड़ा कदम
बजट थाली की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है
रेलवे ने अपने मैन्यू में खाने के लिए विकल्पों में किया इजाफा
जयपुर. लंबी दूरी की यात्रा करने वाले रेलयात्रियों की आमतौर पर शिकायत रहती है कि ट्रेन में खाना (Food in train) अच्छा नहीं मिलता है. खाना चुनने के विकल्प भी बहुत ज्यादा नहीं है. लिहाजा ज्यादातर लोग घर का बना खाना ले जाते हैं. बचे हुए लोग ट्रेन में उपलब्ध करवाए जाने वाले खाने से ही काम चलाते हैं. लेकिन रेलवे (Railway) ने इस दिशा में अब बड़ा कदम उठाया है. रेलवे अब यात्रियों को उनका मनपंसद खाना खिलाएगा. रेलवे अब यात्रियों को सीजनल के साथ रीजनल और बेबी फूड भी उपलब्ध कराएगा.
अगर आप ट्रेन से जयपुर से हैदराबाद की यात्रा कर रहे हैं तो आपको दो दिनों तक गाड़ी में बना खाना ही इस्तेमाल करना होगा. ज्यादातर यात्रियों की ट्रेन के खाने को लेकर अक्सर शिकायत रहती है. लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने IRCTC को मैन्यू में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं. इसमें बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक का विशेष ख्याल रखा गया है. इसके साथ ही साथ त्यौहार से जुड़े खाने और क्षेत्रीय व्यंजन भी परोसे जाएंगे.
बजट थाली की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा
आपके शहर से (जयपुर)
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की बजट थाली की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन मनपसंद खाना खाने के लिए मैन्यू में तय रेट के हिसाब से पैसा चुकाना होगा. अगर कोई यात्री शुगर या दूसरे रोग से ग्रसित है तो उसके लिए हल्के और सुपाच्य खाने का इंतजाम होगा. छोटे बच्चों की पंसद को भी मैन्यू में शामिल किया गया है.
यात्रियों को मनपसंद खाने के ज्यादा विकल्प मिलेंगे
इस बदलाव में सीजनल यानि मौसम के मुताबिक मिलने वाली सब्जियां और रीजनल यानि क्षेत्रीय खाने को तरजीह दी जा रही है. यात्री को पेंट्री कार के कर्मचारी को सूचित करना होगा और पहले से ही ऑर्डर करना होगा. उसके बाद दोपहर और रात में आपको वहीं खाना परोसा जाएगा. आसान शब्दों में कहें तो ट्रेन के मैन्यू में कुछ रेसिपी में इजाफा किया गया है ताकि यात्रियों को मनपसंद खाने के ज्यादा विकल्प मिल सकें.
रेलवे अपने सभी बदलाव यात्रियों को ध्यान में रखकर कर रहा है
बहरहाल रेलवे इन दिनों बड़े बदलावों से गुजर रहा है. रेलवे अपने सभी बदलाव यात्रियों को ध्यान में रखकर कर रहा है. इस बदले हुए मैन्यू में साधारण थाली की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई लेकिन दूसरा ऑप्शन चुनने पर ज्यादा कीमत चुकानी होगा. कीमत भले ही ज्यादा चुकानी पड़े लेकिन आप खाने से बोर नहीं होंगे और आपको आपका मनपसंद खाना ट्रेन में मिल जाएगा. इसे रेलवे का यात्रियों की सुविधाओं के लिए बढ़ाया गया बड़ा कदम माना जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Healthy Foods, Indian Railway news, Irctc, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 12:45 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)