
हाइलाइट्स
IRFC इंडियन रेलवे को बहुत कम ब्याज पर सरकारी गारंटी से कर्ज देती है.
इस कंपनी में सिर्फ 37 कर्मचारी हैं, लेकिन इसका नेटवर्थ 41 हजार करोड़ रुपए है.
रेलवे में फंडिंग के कारण IRFC के शेयरों में आगे अच्छी तेजी आने का अनुमान है.
नई दिल्ली. इंडियन रेलवे के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखी गई है. रेलवे के TEXRAIL, RAILTEL, RVNL, RITES और IRCON शेयरों में आज 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं IRFC के शेयर भी आज नई ऊंचाई को छू रहे हैं. IRFC के बारे में दिलचस्प जानकारी ये है कि इस कंपनी में सिर्फ 37 कर्मचारी हैं, लेकिन इसका नेटवर्थ 41 हजार करोड़ रुपए है.
IRFC के शेयर आज पहली बार IPO प्राइस से ऊपर बंद होने की संभावना है. IRFC का बिजनेस मॉडल थोड़ा अलग है. ये कंपनी फंडिंग करती है लेकिन इसका NPA जीरो हैं. सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने IRFC के कुछ दिलचस्प पहलुओं के बारे में बात करते हुए बताया कि IRFC इंडियन रेलवे के लिए फंडिंग करती है.
सरकारी गारंटी पर रेलवे को कर्ज देती है IRFC
IRFC रेल इंफ्रा के लिए फंडिंग करती है. ये रेलवे की RVNL, Railtel, Konkan Rail और Pipavav Rail IRFC आदि कंपनियों की फंडिंग करती है. IRFC रेल इंफ्रा प्रोजेक्ट में 45-55 फीसदी फंडिंग करती है. ये कंपनी रेलवे को बहुत कम ब्याज पर सरकारी गारंटी से कर्ज देती है. सरकारी गारंटी के कारण इसका NPA जीरो है. वहीं सरकार से प्राप्त छूट की वजह से कंपनी को टैक्स पर कुछ खर्च नहीं करना पड़ता है.
कर्मचारी सिर्फ 37 और नेटवर्थ 41 हजार करोड़ रुपये
वित्त वर्ष 2022 में रेलवे की फंडिंग 5 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा रही है. यह कंपनी दिल्ली स्थित होटल अशोक से ही वर्क करती है. 2022 वित्त वर्ष में IRFC का नेटवर्थ 41 हजार करोड़ रुपए रहा. वहीं इसकी फंडिंग कॉस्ट 6.42 फीसदी रही. इतने करोड़ो का कारोबार करने वाली इस कंपनी के बारे में सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें केवल 37 कर्मचारी काम करते हैं.
रेलवे में तेज ग्रोथ के पीछे IRFC का योगदान
इस समय रेलवे की ग्रोथ को लेकर केंद्र सरकार काफ़ी गंभीर है. इस साल रेल बजट 17 फीसदी बढ़ाया गया है. वहीं 400 नई वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर काम हो रहा है. PM गति शक्ति के तहत 100 फ्रेट टर्मिनल बनाने की योजना है. इसके अलावा रेल सुरक्षा अपग्रेडेशन पर 34000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. रेलवे का 2025 तक 900 वैगन जोड़ने का भी प्लान है. रेलवे की इस तेज ग्रोथ में फंडिंग के लिए IRFC का योगदान काफ़ी अहम होगा. इस वजह से आगे भी इसके शेयरों में अच्छी तेजी आने का अनुमान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian railway, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 21:16 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)