rajasthan e0a485e0a4b8e0a58de0a4aae0a4a4e0a4bee0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a4afe0a587 e0a48fe0a495 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6
rajasthan e0a485e0a4b8e0a58de0a4aae0a4a4e0a4bee0a4b2 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a4afe0a587 e0a48fe0a495 e0a495e0a587 e0a4ace0a4bee0a4a6 1

हाइलाइट्स

करौली के मासलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की घटना
अस्पताल कर्मचारियों ने चारों सांपों को मार डाला फिर भी दहशत बरकरार

करौली. करौली जिले के मासलपुर सामुदायिक अस्पताल (Masalpur Community Hospital) में एक के बाद एक लगातार चार सांप (Snakes) निकलने से हड़कंप मच गया. अस्पताल में ड्यूटी कर रहे चिकित्साकर्मी और मरीजों में अफरातरफरी मच गई. बाद में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने इन सांपों को मार दिया. अस्पताल परिसर में लगातार एक ही रात में चार सांप निकलने से कर्मचारियों और मरीजों और उनके परिजनों में खौफ व्याप्त हो गया. मासलपुर अस्पताल में आसपास के 70 से ज्यादा गांवों के मरीज उपचार कराने के लिए आते हैं. अस्पताल का प्रतिदिन 200 से ज्यादा का आउटडोर रहता है. कई मरीजों को भर्ती भी करना पड़ता है.

जानकारी के अनुसार मासलपुर अस्पताल में शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे आपातकालीन मरीज का उपचार करने के लिए अस्पताल पहुंचे अस्पतालकर्मियों को बरामदे में एक सांप दिखाई दिया. इसके बाद एक के बाद एक लगातार चार सांप निकले. यह देखकर अस्पताल के कर्मचारियों के पसीने छूटने लगे. जल्द ही यह बात पूरे अस्पताल में फैल गई. इससे वहां भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई. अस्पताल कर्मचारियों ने स्नैक कैचर का पता किया. लेकिन नहीं मिलने पर बाद में उन्होंने हिम्मत करके सांपों को मार दिया. उसके बाद ड्यूटी कर रहे चिकित्सा कर्मचारी और मरीज खौफजदा हो गये.

अस्पताल का जनरेटर पिछले कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है
दरअसल मासलपुर अस्पताल में लगा जनरेटर पिछले कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है. इसके चलते रात में बिजली गुल होते ही अस्पताल परिसर में अंधेरा छा जाता है. इसके कारण रात को आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं अस्पताल के कर्मचारी भी भय में रहते हैं. सांप निकलने की घटना के बाद औषधि भंडार, लैब, एक्सरे-रूम कर्मचारी और चिकित्सक भी ड्यूटी के दौरान आसपास निगरानी रखते हुए दिखाई दिए.

READ More...  Karnataka Hijab Ban Live Updates: कर्नाटक में हिजाब पर बैन जारी रहेगा या नहीं? कुछ देर में सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सभी कर्मचारी खौफ में हैं और सतर्कता बरत रहे हैं
अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि स्टाफ के कई पद रिक्त रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मासलपुर अस्पताल में चिकित्सकों के 8 पद स्वीकृत हैं. लेकिन वर्तमान में केवल 3 चिकित्सक ही लगे हुए हैं. चिकित्सकों के5 पद रिक्त हैं. मासलपुर अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ का भी अभाव बना हुआ है. मासलपुर सामुदायिक चिकित्सालय भवन के आसपास का क्षेत्र खुला है. मासलपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह मीणा का कहना है कि परिसर में सांप निकलने के बाद से यहां पर सभी कार्मिक सावधानी बरत रहे हैं. अस्पताल में खराब पड़े जनरेटर को सही कराने के लिए टेक्नीशियन को अवगत करा दिया है.

Tags: Karauli news, Rajasthan news, Snake, Wildlife news in hindi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)