
हाइलाइट्स
अलवर के बहरोड़ कस्बे का है मामला
पीड़ित छात्र निजी स्कूल में 11वीं में पढ़ता है
छात्र ने टेस्ट के दौरान कॉपी के नीचे किताब लगा रखी थी
अलवर. राजस्थान में एक बार फिर से एक टीचर की बेरहमी (Merciless Teacher ) सामने आई है. इस बार मामला जयपुर संभाग के अलवर जिले से जुड़ा है. अलवर (Alwar) के बहरोड़ कस्बे के राठ कॉमर्स एकेडमी स्कूल में छात्र के टेस्ट देते समय नीचे बुक लगाने से टीचर इतना आग बबूला हो गया कि उसने मासूम की डंडे से बुरी तरह से पिटाई कर डाली. पिटाई से छात्र के हाथ में फ्रैक्चर हो गया. वहीं शरीर पर डंडे के निशान पड़ गए. पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस संबंध में बहरोड़ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार मामला बहरोड़ कस्बे में तसिंग रोड पर स्थित राठ कॉमर्स एकेडमी स्कूल का है. वहां चार दिन पहले स्कूल में टेस्ट चल रहे थे. पीड़ित छात्र के पिता राकेश ने बताया कि उसका बेटा राठ कॉमर्स एकेडमी स्कूल में 11 क्लास में पढ़ता है. टेस्ट के दौरान बेटे ने एक बुक नीचे लगा रखी थी. उसी दौरान एक शिक्षक आया और उसने इस पर नाराजगी जताई. टीचर ने उसके बेटे को वहां से उठाया और उसकी डंडे से जमकर पिटाई कर डाली. इससे उसके बेटे के हाथ में फैक्चर हो गया. बुरी तरह से की गई मारपीट के कारण शरीर पर नील के निशान पड़ गए.
चार दिन में स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की
चार दिन पहले हुई इस घटना के बाद भी स्कूल प्रबंधक ने न तो बच्चे को संभाला और न ही आरोपी टीचर के खिलाफ कोई कार्रवाई की. उसके बाद वह कार्रवाई के लिए पुलिस थाने पहुंचा और इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़ित छात्र का मेडिकल मुआयना कराया है. पीड़ित छात्र ने बताया कि टीचर ने उसके साथ डंडे से मारपीट की थी. इससे हाथ में फ्रैक्चर हो गया.
आपके शहर से (अलवर)
राजस्थान में टीचर्स की बेरहमी पहले भी सामने आती रही है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में टीचर की इस तरह की बेरहमी कोई पहली बार सामने नहीं आई है. इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. वहीं निजी और सरकारी स्कूलों में छात्राओं तथा महिला टीचर्स के साथ छेड़छाड़ के भी कई मामले सामने आ चुके हैं. चूरू जिले में तो टीचर की पिटाई से छात्र की मौत तक का मामला सामने आ चुका है. हालांकि पुलिस और शिक्षा विभाग की ओर से इस तरह के मामले सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है लेकिन फिर भी इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Crime News, Rajasthan Education Department, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 07:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)