
हाइलाइट्स
रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सरफराज खान का दूसरा शतक है.
सरफराज ने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 126 रन बनाए थे.
नई दिल्ली. सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में मुंबई के लिए एक और शतक जड़ दिया है. सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह 12वां शतक है. सरफराज रणजी ट्रॉफी के इसी सीजन में इससे पहले भी नाबाद शतकीय पारी खेल चुके हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में सरफराज का परफॉर्मेंस उन्हें टीम इंडिया के नजदीक ले जा रहा है तो वहीं मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे दूर होते जा रहे हैं. 34 साल के रहाणे खराब परफॉर्मेंस की वजह से टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर हैं और अब डोमेस्टिक में सरफराज के लगातार शानदार परफॉर्मेंस उनकी रही-सही उम्मीदों पर भी पानी फेर सकते हैं.
मुंबई और तमिलनाडु के बीच क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया, मुंबई में मुकाबला खेला जा रहा है. तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में 144 रन बनाए. वहीं, मुंबई की तरफ से सरफराज खान और तनुष कोटियान की शानदार पारियों ने मुंबई को फ्रंट सीट पर ला दिया है. मुंबई के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद सरफराज ने पहले दिन नाबाद 46 रन बनाए. इसके बाद मैच के अगले दिन सरफराज ने 128 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छक्के के साथ अपना शतक पूरा कर लिया है. खबर लिखे जाने तक सरफराज 172 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाकर खेल रहे थे.
VIDEO: संजू सैमसन कैच छोड़ मुस्कुराए तो चिढ़ गए हार्दिक पंड्या, सुनील गावस्कर भी भड़के
पृथ्वी-यशस्वी-अजिंक्य फ्लॉप, सरफराज ने संभाली पारी
मैच में टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 35, यशस्वी जायसवाल 0, अरमान जाफर 4, कप्तान अजिंक्य रहाणे 42 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 25 साल के सरफराज ने तुषान के साथ 167 रन की साझेदारी की और मुंबई को ड्राइविंग सीट पर लेकर आए. तुषान 71 रन बनाकर आउट हुए. खबर लिखे जाने तक मुंबई का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन है. मुंबई की बढ़त 188 रन की हो गई है. सरफराज खान क्रीज पर अपने पैर जमाए हुए हैं.
सरफराज का औसत कर सकता है सेलेक्टर्स को आकर्षित
बता दें कि रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सरफराज का परफॉर्मेंस काबिले-तारीफ रहा है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी तो वहीं, सौराष्ट्र के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी. सरफराज खान अपने डोमेस्टिक परफॉर्मेंस से लगातार एक्सपर्ट्स और फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का औसत 77.43 का है, जो चयनकर्ताओं को जल्द ही अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है. सरफराज भारतीय टेस्ट टीम में मिडिल ऑर्डर में अजिंक्य रहाणे की जगह लेने के आदर्श हो सकते हैं.
धोनी के टैलेंट को पहचान दिलाने वाले प्रकाश पोद्दार का निधन, माही की रिपोर्ट में लिखी थी खास बात
साल भर से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे रहाणे
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020-21 में सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद से बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. उन्होंने जनवरी में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेला था. इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने कुल 10 रन बनाए थे. वह पहली पारी में 1, जबकि दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद रहाणे की खराब फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
डोमेस्टिक में भी परफॉर्म नहीं कर पा रहे रहाणे
अजिंक्य रहाणे इसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में भी परफॉर्म नहीं कर पाए थे. ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दौरे पर भी जगह नहीं मिली थी. बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा इसी वजह से नहीं बन पाए. हालांकि, रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर रहाणे ने अपनी अहमियत बताई थी, लेकिन उसके बाद से उनका फॉर्म लगातार गिरा है. ऐसे में उनके टीम में वापसी के आसार मुश्किल ही नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajinkya Rahane, Ranji Trophy, Sarfaraz Khan, Team india
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 12:26 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)