
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने गोवा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के नए सीजन में डेब्यू किया. पहले ही मैच में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए उस युवा ने धमाल प्रदर्शन करते हुए शतक जमाया. गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी चटकाए. यह मैच को ड्रॉ रहा लेकिन उनका डेब्यू यादगार बन गया.
अर्जुन तेंदुलकर अपने दूसरे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में अब झारखंड की टीम के खिलाफ उतरने वाले हैं. पहले मैच में शानदार खेल दिखाने के बाद अब सबकी नजरें इसी खिलाड़ी पर रहने वाली है. दूसरे मुकाबले के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं और अपने ऑलराउंड खेल से टीम को पहली जीत दिलाना चाहेंगे.
अर्जुन के सामने बड़ी मुश्किल
गोवा की टीम का अगला मुकाबला झारखंड के साथ है. अर्जुन के सामने जो टीम होने वाली है उसमें विकेटकीपर की जिम्मेदारी उनके दोस्त निभाते हैं. इसका मतलब है कि वो अपने ही साथी के खिलाफ उतरने वाले हैं. मुंबई इंडियंस के धाकड़ ओपनर और हाल में बांग्लादेश दौरे पर वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन और अर्जुन काफी वक्त एक दूसरे के साथ बिता चुके हैं. अर्जुन को मुंबई ने नीलामी में खरीदा था लेकिन अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला. ईशान की बात करें तो वो काफी सालों से टीम के लिए पारी की शुरुआत करते आ रहे हैं.