ranveer vs wild e0a495e0a4a8e0a58de0a4abe0a4b0e0a58de0a49f e0a49ce0a58be0a4a8 e0a4b8e0a587 e0a4ace0a4bee0a4b9e0a4b0 e0a486e0a4a8e0a4be
ranveer vs wild e0a495e0a4a8e0a58de0a4abe0a4b0e0a58de0a49f e0a49ce0a58be0a4a8 e0a4b8e0a587 e0a4ace0a4bee0a4b9e0a4b0 e0a486e0a4a8e0a4be 1

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ओटीटी पर ‘रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रील्स’ (Ranveer VS Wild With Bear Grylls) से अपनी नई जर्नी शुरू करने वाले हैं. वह इस एडवेंचरस शो में ब्रिटिश एडवेंचरर बेयर ग्रील्स (Bear Grylls) के साथ देखे जाएंगे. उनके शो का ट्रेलर बीत दिन रिलीज हुआ,जिसमें उनका जुनूनी अंदाज देखकर दर्शक खुश हो गए थे. इसी बीच रणबीर ने अपने ओटीटी डेब्यू के बारे में बातें की और बताया कि कैसे उनके लिए यह सब करना कितना मुश्किल था.

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, जब रणबीर से उनकी ओटीटी जर्नी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि उन्हें लगा मेरी लाइफ भी (जंगली) हो गई है जो पहले एकदम सपाट हुआ करती थी. हालांकि 12 साल तक काम करने के बाद कुछ और समय बच गए हैं.

कुछ नया करने का था मन
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट अनुसार, एक्टर ने कहा,” जब आप फिल्में करते रहते हैं तो आपको सफलता मिलती है और इसके बाद आपके पास घर में एसी, गाड़ी होती. आप एक एसी स्टूडियो और फाइव स्टार्स होटल में बैठकर डायरेक्टर्स के साथ बात करते हैं और शूटिंग करते हैं और फिर सो जाते हैं. हालांकि आपको नए अनुभव प्राप्त करने की आवश्यकता है तो आपको कुछ नया करने का मन होता है.

कन्फर्ट जोन चाहते थे निकलना
आगे रणबीर खुलासा करते हैं कि उन्होंने वाइफ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से इस बारे में बात करते हुए एक अभिनेता के तौर पर उनके पास बेहद सपाट अनुभव है. रिपोर्ट के अनुसार रणबीर ने कहा, मैं इस बारे में चर्चा कर रहा था. मेरी बच्ची (दीपिका पादुकोण) से जब मैंने उनसे कहा था कि मेरा अनुभव एकदम सीधा-सीधा हैं. ऐसे मेरा मानना है कि एक अभिनेता के रूप में, आपको अलग-अलग अनुभव होने चाहिए ताकि आपने आप में सुधार और नया कर सकें. जब मुझे ऐशो आराम भरी लाइफ में यह ऑफर मेरे पास आया तो, मैंने इसे दोनों के साथ पकड़ लिया. क्योंकि मैं अपने कन्फर्ट जोन से हटकर कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहता था.

READ More...  News18 Showreel: 'सलाम वेंकी' से जुड़ना नहीं चाहती थीं काजोल, रेवती ने बताया फिर कैसे बदला एक्ट्रेस का मन

यहां देखें ट्रेलर

आपको बता दें कि रणवीर सिंह का एडवेंचरस इंटरएक्टिव शो नेटफ्लिक्स 8 जुलाई को स्ट्रीम किया जाएगा. बीते दिन इस शो का ट्रेलर जारी करते हुए रणबीर ने बताया था. उन्होंने ट्रेलर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘अब मेरी जिंदगी आपके हाथ में! बटन दबाओ और मुझे बचाओ!  #RanveerVsWildWithBearGrylls नेटफ्लिक्स इंडिया का पहला इंटरएक्टिव शो 8 जुलाई को आ रहा है।’

Tags: Bear Grylls, Deepika padukone, Ranveer Singh

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)