rbi e0a495e0a580 e0a4b8e0a496e0a58de0a4a4e0a580 2 e0a4b8e0a4b9e0a495e0a4bee0a4b0e0a580 e0a4ace0a588e0a482e0a495e0a58be0a482 e0a4aae0a4b0
rbi e0a495e0a580 e0a4b8e0a496e0a58de0a4a4e0a580 2 e0a4b8e0a4b9e0a495e0a4bee0a4b0e0a580 e0a4ace0a588e0a482e0a495e0a58be0a482 e0a4aae0a4b0 1

हाइलाइट्स

आरबीआई ने पुणे व गुजरात के 2 सहकारी बैंकों पर लगाया जुर्माना.
जुर्माने से बैंकों के लेनदेन व ग्राहकों पर नहीं होगा कोई प्रतिकूल प्रभाव.
बैंकों को बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया.

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को 2 बैंकों पर जुर्माना लगाया. इनमें से एक पुणे का राजगुरुनगर सहकारी बैंक व दूसरा गुजरात का को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ राजकोट है. पहले बैंक पर 4 लाख रुपये और दूसरे पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. राजगुरुनगर सहकारी को ब्याज दरों व डिपॉजिट संबंधी केंद्रीय बैंक के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. वहीं, को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ राजकोट ने जागरुकता योजना संबंधी नियमों की अवहेलना की है.

जांच रिपोर्ट में सामने आया था कि राजगुरुनगर सहकारी बैंक ने मृत खाताधारकों के चालू खातों में पड़ी राशि को उसके दावेदारों को नहीं सौंपा. आरबीआई ने बैंक को नोटिस जारी कर बैंक से पूछा था कि उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए. आरबीआई बैंक के लिखित जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और उस पर दिशा-निर्देशों को उल्लंघन को लेकर पेनल्टी लगा दी.

ये भी पढ़ें- बीमा पॉलिसी में डिडक्टिबल्स आखिर क्‍या बला है? जानना है जरूरी नहीं तो कट जाएगी जेब

आरबीआई ने क्या कहा
केंद्रीय बैंक ने इस संबंध में एक बयान जारी कर बताया कि यह जुर्माना आरबीआई ने उसे मिले अधिकारों के तहत ही लगाया है. आरबीआई ने बताया कि बैंक को बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट 1949 की धारा 56, धारा 46 (4) और धारा 47ए (1) (सी) के दोषी पाया गया है. आरबीआई ने कहा कि इस आदेश से बैंक के किसी लेनदेन या ग्राहकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

READ More...  Toyota Land Cruiser LC 300: इस पावरफुल गाड़ी की लॉन्चिंग से पहले सभी डिटेल लीक, पढ़िए इसकी खूबियां

को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ राजकोट
आरबीआई ने बताया कि बैंक के वित्तीय दस्तावेजों की जांच में सामने आया था कि उसने जमाकर्ता एजुकेशन व अवेयरनेस फंड में करीब 10 साल से अधिक समय से रखी राशि को ट्रांसफर नहीं किया था. यह भी उपरोक्त सेक्शंस की अवहेलना है. को-ऑपरेटिव बैंक को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया था कि उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए. बैंक से लिखित व मौखित जवाब मिलने के आरबीआई ने तय किया कि बैंक पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए. इस फैसले से भी बैंक के ग्राहकों या किसी ट्रांजेक्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

पिछले महीने भी लगा था तीन सहकारी बैंकों पर जुर्माना
आरबीआई ने सितंबर में डॉक्टर अम्बेडकर नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, रवि कमर्शियल शहरी सहकारी बैंक पर नियमों के उल्लंघन को लेकर जुर्माना लगाया था. बैंक ने तीनों बैंकों पर क्रमश: 1.50 लाख, 25,000 और 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था.

Tags: Bank, Business news in hindi, RBI

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)