reet 2022 e0a485e0a4ade0a58de0a4afe0a4b0e0a58de0a4a5e0a580 e0a4b0e0a58be0a4a1e0a4b5e0a587e0a49c e0a4aee0a587e0a482 21 e0a4b8e0a587 26
reet 2022 e0a485e0a4ade0a58de0a4afe0a4b0e0a58de0a4a5e0a580 e0a4b0e0a58be0a4a1e0a4b5e0a587e0a49c e0a4aee0a587e0a482 21 e0a4b8e0a587 26 1

हाइलाइट्स

रीट परीक्षा में इस बार 1566992 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं
रीट परीक्षा के लिये प्रदेशभर में 1376 केंद्र बनाए गए हैं

जयपुर. राजस्थान के वाशिंदों को एक बार फिर से आगामी एक सप्ताह तक रोडवेज (Roadways) के सफर से वंचित रहना पड़ सकता है. इसका कारण है 23 और 24 जुलाई को प्रदेशभर में होने वाली रीट परीक्षा (REET Exam). इस परीक्षा में प्रदेशभर के लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा देने के लिये ये अभ्यर्थी एक जिले से दूसरे जिलों में जायेंगे. राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रतियोगी परीक्षा देने के लिये खुद के शहर से बाहर जाने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज बस में फ्री आने-जाने की सुविधा मिलेगी. इसके लिये रोडवेज प्रबंधन ने व्यापक प्रबंध कर भी लिये हैं. अभ्यर्थियों की भीड़ के कारण ये बस आम यात्री की पहुंच से दूर हो जायेंगी.

जानकारी के अनुसार रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुये रोडवेज छह दिनों तक अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा की सुविधा मुहैया करवायेगा. इसके तहत अभ्यर्थियों को परीक्षा के दो दिनों समेत 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक यह सुविधा मिलेगी ताकि रोडवेज पर एक साथ भीड़ का भार ना पड़े. इसके चलते 21 से 26 जुलाई तक आम यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

रीट परीक्षा को लेकर तैयार हुई रोडवेज
राजधानी जयपुर स्थित सिंधी कैम्प के रोडवेज अधिकारी हिमांशु चहल के अनुसार रीट परीक्षा को लेकर रोडवेज प्रबंधन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. अभ्यर्थियों को एक शहर से दूसरे शहर लाने और वापस ले जाने के लिये 2800 से ज्यादा बसें लगाई जायेंगी. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. इसके लिये जयपुर में 4 अस्थाई बस स्टैंड बनाये गये हैं. इनमें B2 बाईपास तारों की कूंट, नारायण विहार बदरवास तिराहा अजमेर रोड, विद्याधर नगर स्टेडियम और ट्रांसपोर्ट नगर शामिल है.

READ More...  पर्यावरण मंत्रालय को भेजा गया भोपाल में यूनियन कार्बाइड स्थल से जहरीला कचरा हटाने का प्रस्ताव

प्रदेशभर में 1376 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
रीट परीक्षा में इस बार 1566992 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनके लिये प्रदेशभर के सभी जिलों में 1376 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अभ्यर्थियों के लिये निःशुल्क यात्रा सुविधा 21 जुलाई से शुरू हो जायेगी. परीक्षा से 2 दिन पहले और परीक्षा के 2 दिनों बाद तक ये यात्रा फ्री रहेगी. इस बार सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा सेंटर बनाये जाने के कारण अभ्यर्थियों की पिछली बार से ज्यादा सहुलियत मिलेगी.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Roadways, REET exam

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)