
हाइलाइट्स
Exyn एक शुरुआती स्तर की टेक्नोलॉजी कंपनी है.
जिसे 2014 में फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्यालय के साथ डेलावेयर में शामिल किया गया था.
यह ड्रोन/रोबोट को GPS या अन्य नेविगेशन टेक्नोलॉजी के बिना कठिन इलाकों में नेविगेट करने में सक्षम बनाती है.
नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स (RSBVL) ने गुरुवार को Exyn Technologies (Exyn) में कुल 25 मिलियन डॉलर में 23.3% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया. इस डील से ड्रोन, इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड सेक्योरिटी तथा रोबोटिक्स जैसे एरिया में रिलायंस के निवेश और रणनीतिक पहलों से बढ़वा मिलेगा. RIL ने गुरुवार को अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी.
RSBVL और Exyn ने स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट के तहत टेक्नोलॉजी सहयोग और कर्मशलाइजेशन के लिए समझौता किया.
Exyn एक शुरुआती स्तर की टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसे 2014 में फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्यालय के साथ डेलावेयर में शामिल किया गया था. Exyn अग्रणी ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी कंपनी में से एक है, जो ड्रोन/रोबोट को GPS या अन्य नेविगेशन टेक्नोलॉजी के बिना कठिन इलाकों में नेविगेट करने में सक्षम बनाती है.
रिलायंस ने की एक और बड़ी डील
इसके अलावा रिलायंस जियो की अनुषंगी कंपनी रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (RPPMSL) ने रिलायंस इन्फ्राटेल में लगभग 3,725 करोड़ रुपये में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण भी किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने नवंबर में आरपीपीएमएसएल को रिलायंस इन्फ्राटेल (आरआईटीएल) के अधिग्रहण के लिए मंजूरी दे दी थी.
आरआईएल ने शेयर बाजार को बताया कि आरआईटीएल ने बृहस्पतिवार को आरपीपीएमएसएल को 10 रुपये अंकित मूल्य के 50 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए. इसके अलावा 372 करोड़ जीरो कूपन जारी किए गए, जो वैकल्पिक रूप से 10 रुपये मूल्य के ऋण पत्रों में पूरी तरह बदले जा सकते हैं. यह सौदा 3,720 करोड़ रुपये में हुआ.
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mukesh ambani, Reliance, Reliance industries
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 22:54 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)