reliance e0a4a8e0a587 exyn e0a49fe0a587e0a495e0a58de0a4a8e0a58be0a4b2e0a589e0a49ce0a580e0a49c e0a4aee0a587e0a482 23 3 e0a4b9e0a4bfe0a4b8
reliance e0a4a8e0a587 exyn e0a49fe0a587e0a495e0a58de0a4a8e0a58be0a4b2e0a589e0a49ce0a580e0a49c e0a4aee0a587e0a482 23 3 e0a4b9e0a4bfe0a4b8 1

हाइलाइट्स

Exyn एक शुरुआती स्तर की टेक्नोलॉजी कंपनी है.
जिसे 2014 में फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्यालय के साथ डेलावेयर में शामिल किया गया था.
यह ड्रोन/रोबोट को GPS या अन्य नेविगेशन टेक्नोलॉजी के बिना कठिन इलाकों में नेविगेट करने में सक्षम बनाती है.

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स (RSBVL) ने गुरुवार को Exyn Technologies (Exyn) में कुल 25 मिलियन डॉलर में 23.3% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया. इस डील से ड्रोन, इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड सेक्योरिटी तथा रोबोटिक्स जैसे एरिया में रिलायंस के निवेश और रणनीतिक पहलों से बढ़वा मिलेगा. RIL ने गुरुवार को अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी.

RSBVL और Exyn ने स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट के तहत टेक्नोलॉजी सहयोग और कर्मशलाइजेशन के लिए समझौता किया.

ये भी पढ़ें: शराब निर्माता सुला विनयार्ड्स के शेयरों की लिस्टिंग रही फ्लैट, BSE पर सिर्फ 0.28 फीसदी प्रीमियम के साथ 358 रुपए पर लिस्ट हुए शेयर

Exyn एक शुरुआती स्तर की टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसे 2014 में फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्यालय के साथ डेलावेयर में शामिल किया गया था. Exyn अग्रणी ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी कंपनी में से एक है, जो ड्रोन/रोबोट को GPS या अन्य नेविगेशन टेक्नोलॉजी के बिना कठिन इलाकों में नेविगेट करने में सक्षम बनाती है.

रिलायंस ने की एक और बड़ी डील
इसके अलावा रिलायंस जियो की अनुषंगी कंपनी रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (RPPMSL) ने रिलायंस इन्फ्राटेल में लगभग 3,725 करोड़ रुपये में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण भी किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने नवंबर में आरपीपीएमएसएल को रिलायंस इन्फ्राटेल (आरआईटीएल) के अधिग्रहण के लिए मंजूरी दे दी थी.

READ More...  E-Car : एक चार्ज में 700 किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक सेडान, नया इंटीरियर, नए फीचर, नाम है...

ये भी पढ़ें: Delhi Metro में बिना मेट्रो कार्ड के भी सफर कर सकेंगे यात्री, जानिए क्या है DMRC का प्लान 

आरआईएल ने शेयर बाजार को बताया कि आरआईटीएल ने बृहस्पतिवार को आरपीपीएमएसएल को 10 रुपये अंकित मूल्य के 50 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए. इसके अलावा 372 करोड़ जीरो कूपन जारी किए गए, जो वैकल्पिक रूप से 10 रुपये मूल्य के ऋण पत्रों में पूरी तरह बदले जा सकते हैं. यह सौदा 3,720 करोड़ रुपये में हुआ.
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Mukesh ambani, Reliance, Reliance industries

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)