
हाइलाइट्स
यह कंपनी सोस्यो ब्रांड के जरिये अपने बेवरेज उत्पाद बेचती है.
कंपनी की शेष 50 फीसदी हिस्सेदारी हजूरी फैमिली के पास ही रहेगी.
साल 1923 में अब्बास अब्दुलरहीम हजूरी ने इस कंपनी की स्थापना की थी.
नई दिल्ली. रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (RRVL) की सब्सिडियरी और एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड (RCPL) ने 100 साल पुरानी बेवरेज कंपनी सोस्यो हजूरी बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड (SHBPL) में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. यह कंपनी सोस्यो ब्रांड के जरिये अपने बेवरेज उत्पाद बेचती है और कंपनी का हेडक्वार्टर गुजरात में स्थित है.
इस डील के जरिये रिलायंस कंज्यूमर की नजर देश के सॉफ्ट ड्रिंक बाजार पर है और आधी हिस्सेदारी बेचने के बाद कंपनी की शेष 50 फीसदी हिस्सेदारी हजूरी फैमिली के पास ही रहेगी. कॉर्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक बाजार में सोस्यो काफी पुराना नाम है. साल 1923 में अब्बास अब्दुलरहीम हजूरी ने इस कंपनी की स्थापना की थी और यह करीब 100 साल से बाजार में अपने उत्पाद बेच रही है.
कंपनी के पास बेवरेज के कई ब्रांड
SHBPL कंपनी को चलाने वाले अब्बास और उनके बेटे अलीअसगर हजूरी ने इस बेवरेज ब्रांड के तहत कई उत्पाद जोड़े हैं. इसमें सोस्यो, कश्मीरा, लीमी, गिनलिम, रनर, ओपनर, हजूरी सोडा और सी-यू जैसे 100 से ज्यादा फ्लेवर वाले उत्पादों की बिक्री हो रही है. गुजरात में सोस्यो ब्रांड के उपभोक्ताओं की बड़ी रेंज है.
देसी पॉवर दिखाने का मौका : ईशा अंबानी
रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ‘इस निवेश के जरिये हम अपने लोकल हेरिटेज ब्रांड को बढ़ावा देने और उसके लिए नए अवसर मुहैया कराने के उद्देश्यों में सफल हो सकेंगे. हम अपने कंज्यूमर ब्रांड पोर्टफोलियो में 100 साल पुरानी सोस्यो बेवरेज का स्वागत करते हैं और इसके देसी पॉवर का इस्तेमाल कर व्यवसाय को और बढ़ाएंगे. इससे पहले रिलायंस कंज्यूमर ने अपने पोर्टफोलियो में बेवरेज ब्रांड कैम्पा और पैकेज्ड कंज्यूमर प्रोडक्ट ब्रांड इंडीपेंडेंस को पिछले महीने लांच किया था’.
साझेदारी से मजबूत होगा सोस्यो ब्रांड : हजूरी
सोस्यो हजूरी बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन अब्बास हजूरी ने कहा, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट के साथ साझेदारी से हमें अपने उत्पाद बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी. मजबूत साझेदारी से हम भारत के सभी ग्राहकों तक अपने उत्पादों की पहुंच बना सकेंगे. हमारी 100 साल की विकास यात्रा का यह काफी अहम पड़ाव है’.
**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Reliance industries, Reliance Retail, Reliance Retail Ventures
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 10:07 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)