republic day 2023 pm e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a4a8e0a587 e0a487e0a4b8 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a587 e0a497e0a4a3e0a4a4e0a482e0a4a4e0a58d
republic day 2023 pm e0a4aee0a58be0a4a6e0a580 e0a4a8e0a587 e0a487e0a4b8 e0a4b8e0a4bee0a4b2 e0a495e0a587 e0a497e0a4a3e0a4a4e0a482e0a4a4e0a58d 1

हाइलाइट्स

पूरा देश आज 74वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है.
PM मोदी ने बधाई देते हुए इस बार के गणतंत्र दिवस को खास बताया है.
कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस पर भारत जोड़ो यात्रा में विश्राम का फैसला लिया है.

नई दिल्ली. आज यानी 26 जनवरी (Republic Day 2023) को पूरा देश 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day Today) का जश्न मना रहा है. गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी आमंत्रित हैं. कर्तव्य पथ पर परेड की शुरुआत सुबह 10.30 बजे होगी, जिसमें देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिलेगी. जश्न के बीच देश के तमाम बड़े नेताओं ने 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है.’

देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी 74वें गणतंत्र दिवस पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘समस्त देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को नमन करता हूं जिन्होंने देश को आजाद कराने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है.’

READ More...  Jhansi:'द्विवेदी पूरी वाले' का नाम सुनते ही मुंह में आ जाता है पानी, 74 साल से कायम है स्वाद

पढ़ें- Republic Day 2023 Live updates: कर्तव्य पथ से दुनिया देखेगी भारत का दम, धरती से आसमान तक शक्ति प्रदर्शन, PM मोदी ने दी बधाई

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी इस मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आज का यह दिन सभी भारतवासियों के लिए देश की संवैधानिक परंपराओं को मजबूत करने और नए भारत के निर्माण के संकल्प के प्रति स्वयं को पुनः समर्पित करने का अवसर है. भारत के सभी संविधान निर्माताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन.’

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भी बधाई दी है. जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, ‘सभी देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रगतिशील व परिपक्व होता हमारा लोकतंत्र भारत के प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में कर्तव्य, अवसर व समानता की भावना का सृजन करें. हमारी एकता, अखंडता व सम्प्रभुता के लिए समर्पित सभी महान विभूतियों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं.’

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की भावनाओं को जगाएंगी जोशीली कविताएं, गर्व करेंगे महसूस, मातृभूमि से बढ़ेगा प्रेम

वहीं गणतंत्र दिवस पर भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में विश्राम का फैसला लिया गया है. कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्वीट कर लिखा, ‘भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के भव्य अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा विश्राम दिवस मनाएगी. अपने गंतव्य के करीब पहुंचने पर यात्रा 27 जनवरी को हमारे पोषित लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक नए संकल्प के साथ फिर से शुरू होगी.’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘एकता, सद्भावना, समानता और संप्रभुता – हमारे संविधान के आधार स्तंभ और हमारे गणतंत्र की आत्मा हैं.’

READ More...  राम मंदिर के लिए 2,100 करोड़ रुपये से अधिक जमा हुए: ट्रस्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने भी इस मौके पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है. आइए, आज के महान अवसर पर हम सभी अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों. जय हिंद!’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. एक गणराज्य में जनता और जनता का शासन सबसे महत्वपूर्ण होता है. भारत में गणतंत्र की स्थापना के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत कुर्बानियां दी हैं. अब अपने गणतंत्र को मजबूत करने की जिम्मेदारी हम सबकी है.’

Tags: Amit shah, Arvind kejriwal, CM Yogi Aditya Nath, PM Modi, Rajnath Singh, Republic day, Republic Day Celebration

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)