
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई के लिए एयरलिफ्ट कर दिया गया है. पंत का इलाज अब मुंबई में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट में होगा. पंत के घुटने और टखने में चोट है. 25 वर्षीय ऋषभ पंत 30 दिसंबर को तड़के सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जय शाह ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बातचीत के दौरान कहा कि ऋषभ पंत के इलाज का पूरा खर्चा बीसीसीआई उठाएगी. शुरुआत में यह जानकारी दी गई थी कि तड़के कार चलाते वक्त ऋषभ पंत को झपकी आ गई थी. बाद में यह जानकारी दी गई कि सड़क के बीच में बने गड्ढ़े के बचने के चक्कर में पंत की कार कार एक्सिडेंट हो गया था.
यह हादसा इतना भाषण था कि उनकी कार पूरी तरह से जल गई थी. वहां से गुजर रही एक रोडवेज की बस के ड्राइवर और कंटक्टर ने जैसे तैसे पंत को कार से बाहर निकाला था. जिसके बाद उन्हें देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
(प्रारंभिक खबर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Cricket news, Rishabh Pant, Team india
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 16:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)