
नई दिल्ली. ऋषभ पंत (Rishabh pant) शायद अब महीनों तक मैदान से दूर रह सकते हैं. शुक्रवार सुबह दिल्ली से रुड़की घर जाते समय उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया. वे बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. उनकी कार में आग तक लग गई. जान बचाने के लिए पंत को कार तोड़कर खुद बाहर आना पड़ा. उन्हें देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है और वे डॉक्टर्स से बात भी कर रहे हैं. एक्सीडेंट के बाद से फैंस हों या क्रिकेटर, उनकी जल्द सलामती की दुआ कर रहे हैं. हाल ही में पंत बांग्लादेश से खेलकर लौटे हैं. टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी किया था.
टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में ही खेलनी है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए अहम है. प्वाइंट टेबल की बात करें, तो भारतीय टीम अभी दूसरे नंबर पर है, जबकि कंगारू टीम टॉप पर काबिज है. टेस्ट में पंत का रिकॉर्ड अच्छा है. ऐसे में उनकी जगह भरना आसान नहीं रहने वाला. वे ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक और साउथ अफ्रीका में भी टेस्ट में शतक जड़कर खुद को साबित कर चुके हैं.
भरत बांग्लादेश दौरे पर गए
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर श्रीकर भरत को टीम में रखा गया था. हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज भरत का अभी इंटरनेशनल डेब्यू नहीं हुआ है, लेकिन 29 साल के बैटर का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार है. वे अब तक 84 मैच की 132 पारियों में 37 की औसत से 4533 रन बना चुके हैं. वे तिहरा शतक जड़ चुके हैं. 308 रन की बड़ी पारी खेल चुके हैं.
श्रीकर भरत ने 9 शतक और 25 अर्धशतक भी जड़ा है. उनके लिस्ट-ए करियर की बात करें तो वे 64 मैच में 34 की औसत से 1950 रन बना चुके हैं. 6 शतक और 6 अर्धशतक ठोका है. नाबाद 161 रन की बेस्ट पारी खेली है. वहीं ओवरऑल टी20 के 67 मैच में 1116 रन बना चुके हैं. 5 अर्धशतक ठोका है. नाबाद 78 रन बेस्ट स्कोर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, India vs Australia, Rishabh Pant, Srikar Bharat, Team india
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 11:42 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)