
नई दिल्ली. शेयर मार्केट में निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका मिलने वाला है. दरअसल, केबल बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल (RR Kabel) अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर रही है. आरआर ग्लोबल ग्रुप की कंपनी आरआर काबेल अगले साल मई में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल करेगी.
11,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाने का लक्ष्य
आरआर ग्लोबल के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप प्रेसिडेंट श्रीगोपाल काबरा ने पीटीआई को बताया कि आरआर काबेल की 2023-24 की तीसरी तिमाही में अपना आईपीओ लाने की योजना है. उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य 2025-26 तक, अगले तीन साल में कारोबार लगभग दोगुना यानी 11,000 करोड़ रुपये करने का है.
मई में जमा करवाए जाएंगे सेबी के पास दस्तावेज
काबरा ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर 2024 तक आईपीओ आने के लिए सेबी के पास दस्तावेज मई में जमा करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि आरआर काबेल का रेवेन्यू 2021-22 में करीब 4,800 करोड़ रुपये था और चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह करीब 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ करीब 6,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.
सिग्नेचर ग्लोबल की दिसंबर अंत तक ₹1,000 करोड़ का आईपीओ लाने की योजना
वहीं, रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल इस माह के अंत तक अपना 1,000 करोड़ रुपये का आईपीओ ला सकती है. सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लि. को 24 नवंबर को सेबी से आईपीओ की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने जुलाई में सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे. सूत्रों ने बताया कि कंपनी जल्द नया अद्यतन दस्तावेजों का मसौदा जमा कराएगी, क्योंकि उसका इरादा इस माह के अंत तक कैपिटल मार्केट में उतरने का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPO, SEBI, Share market
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 19:34 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)