rrb e0a4aae0a4b0e0a580e0a495e0a58de0a4b7e0a4be e0a495e0a587 e0a4b2e0a4bfe0a48f 10 18 e0a49ce0a582e0a4a8 e0a4a4e0a495 e0a4b8e0a58de0a4aa
  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar News; Now The Train Will Go From Bihar To Kolkata And Agra With The Candidates

पटना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

रेलवे ने एग्जाम को लेकर परीक्षार्थियों के लिए बड़ी सुविधा दी है। अब पटना से हावड़ा एवं आगरा कैंट तथा समस्तीपुर- कोलकाता के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। रेलवे का कहना है कि आर.आर.बी. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना से आगरा कैंट एवं हावड़ा तथा समस्तीपुर एवं कोलकाता के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा।

अब विक्रमशिला और अर्चना एक्सप्रेस आरा में रूकेगी: यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा, सप्ताह में दो दिन आरा स्टेशन पर स्टॉपेज

जानिए कब चलेगी परीक्षा स्पेशल

रेल प्रशासन का कहना है कि गाड़ी संख्या 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज- पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे पटना़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून को 22.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मथुरा, काशगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम व तृतीय एसी, के एक, एसी द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के क्रमशः 6-6 कोच होंगे ।

READ More...  MP से 16 KG सोना लूट में पटना का पीयूष:जिस SVU से भागे थे लुटेरे...उस पर पटना का नंबर; आज DTO पहुंचेगी MP पुलिस

ऐसे चलेंगी गाड़ियां

रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 03023/03024 हावड़ा-पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 एवं 17 जून को 13.50 बजे खुलकर उसी दिन 23.25 बजे पटना़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से 11, 14 एवं 18 जून को 15.00 बजे खुलकर अगली तिथि को 00.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बेन्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा एवं बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 8 एवं साधारण श्रेणी के 7 कोच होंगे ।

काेलकाता के लिए स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 03155/03156 कोलकाता-समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल बरौनी-किऊल-जसीडीह के रास्ते कोलकाता और समस्तीपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10, 14 एवं 17 जून को 22.25 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे समस्तीपुऱ पहुंच जाएगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से 11, 15 एवं 18 जून को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.10 बजे कोलकाता पहुंच जाएगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन नैहाटी, बेन्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, बड़हिया, बरौनी, दलसिंहसराय स्टेशनों पर स्टॉप करेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 8 एवं साधारण श्रेणी के 6 कोच होंगे ।

बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच ट्रेन

रेल प्रशासन का कहना है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच चलाई जा रही ट्रेन नंबर 05517/05518 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल के फेरे में वृद्धि की जा रही है। अब यह स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 11 जून एवं 18 जून को तथा अयोध्या कैंट से 12 ज्ॅन् क्ज्ञै भी चलाई जाएगी। बता दे कि गाड़ी संख्या 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस समर स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से शनिवार को 21.12 बजे खुलकर रविवार को 06.25 बजे अयोध्या कैंट पहुंचतेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल अयोध्या कैंट से रविवार को 22.45 बजे खुलकर सोमवार को 08.00 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचती है । इस स्पेशल ट्रेन का अप एवं डाउन दिशा में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर एवं अयोध्या स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसमें प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 1, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 1, द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 1, शयनयान श्रेणी के 15, साधारण श्रेणी के 4 एवं एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 24 कोच लगाए जा रहे हैं ।

READ More...  नालंदा में गार्ड की तत्परता, नहीं गली चोरों की दाल:शोर करने पर मार दी गोली, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

खबरें और भी हैं…

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)