rss e0a495e0a587 e0a497e0a59d e0a4a8e0a4bee0a497e0a4aae0a581e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a580e0a49ce0a587e0a4aae0a580 e0a495e0a58b
rss e0a495e0a587 e0a497e0a59d e0a4a8e0a4bee0a497e0a4aae0a581e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a580e0a49ce0a587e0a4aae0a580 e0a495e0a58b 1

हाइलाइट्स

आरएसएस के गढ़ के साथ नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस के क्षेत्र में मिली हार
कांग्रेस नेता बोले- जिले में भाजपा कैडर की कोई पकड़ नहीं

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पंचायत समिति के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के पदों पर हुए चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ‘भाजपा’ को करारा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी ने पंचायत समिति की अधिकांश सीटों पर जीत हासिल की है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार भाजपा पंचायत समिति के अध्यक्ष का एक भी पद नहीं जीत सकी है. वह इन चुनावों में उपाध्यक्ष की केवल तीन सीटें हासिल करने में सफल रही. इसके परिणाम शनिवार को घोषित किए गए थे.

नागपुर जिला भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के मौजूदा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गृह क्षेत्र है. नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ‘आरएसएस’ का मुख्यालय भी है, जो भाजपा का वैचारिक स्रोत है. कांग्रेस ने जिले में अध्यक्ष के 13 में से नौ और उपाध्यक्ष के 13 में से आठ पदों पर जीत हासिल की है.

किसे कहां से मिली जीत
जिला अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ‘राकांपा’ ने अध्यक्ष के तीन पद हासिल किए, जबकि शिवसेना अध्यक्ष का एक पद जीतने में सफल रही. कांग्रेस ने सौनेर, कलमेश्वर, परसिवनी, मौदा, कैम्पटी, उमरेड, भिवापुर, कुही और नागपुर ग्रामीण में अध्यक्ष का पद जीता है. उन्होंने बताया कि काटोल, नरखेड़ और हिंगना में राकांपा ने जीत हासिल की जबकि रामटेक अध्यक्ष का पद शिवसेना ने जीता. सूत्रों ने बताया कि रामटेक सीट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े ने ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ नाम से जीत हासिल की.

READ More...  Joshimath Crisis: जोशीमठ में सेना की इमारतों में आई दरारें, जवानों को किया गया शिफ्ट, आर्मी चीफ ने दी जानकारी

आरएसएस के साथ नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस के क्षेत्र में मिली हार
राज्य सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस ग्रामीण इकाई के प्रमुख राजेंद्र मुलक ने न्यूज एजेंसी से कहा ‘पंचायत समिति के नतीजों ने भाजपा कैडर को निराश कर दिया है, क्योंकि पार्टी को आरएसएस और वरिष्ठ नेताओं नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले के घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है.’

कांग्रेस नेता बोले- जिले में भाजपा कैडर की कोई पकड़ नहीं

कांग्रेस नेता ने कहा ‘जीत और हार होती रहती है, लेकिन जिस तरह से वे हारे हैं, उससे पता चलता है कि जिले में भाजपा कैडर की कोई पकड़ नहीं है.’ रविवार को सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के लिए चुनाव हुए और सोमवार को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Tags: Maharashtra Congress, Maharashtra Politics, Nagpur news, Rahul gandhi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)