
हाइलाइट्स
10 अक्टूबर से यूक्रेन के 30% बिजली स्टेशन नष्ट हो गए हैं.
जिससे पूरे देश में बड़े पैमाने पर बिजली सप्लाई बंद हो गई है.
रूस की बमबारी अक्सर गलत निशाने पर होती है, जिससे कई नागरिक मारे गए हैं.
कीव. केवल पिछले एक हफ्ते में सोमवार से यूक्रेन के लगभग एक-तिहाई बिजली संयंत्रों को रूसी हमलों में नष्ट कर दिया गया है. इसके बाद नाटो के महासचिव को यह घोषणा करने के लिए मजबूर होना पड़ा कि यूक्रेन को जल्द ही नए काउंटर-ड्रोन डिफेंस हथियार दिए जाएंगे. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस पर मिसाइलों और ईरानी में बने ड्रोन से ‘आतंकवादी हमले’ करने का आरोप लगाया. जबकि इन हमलों का मुकाबला कैसे किया जाए, इसके बारे में चर्चा करने के लिए ब्रिटिश मंत्री वाशिंगटन में आपातकालीन बैठकों में शामिल हुए.
द गार्जियन की एक खबर के मुताबिक जेलेंस्की ने एक ट्वीट करके कहा कि 10 अक्टूबर से यूक्रेन के 30% बिजली स्टेशन नष्ट हो गए हैं. जिससे पूरे देश में बड़े पैमाने पर बिजली बंद हो गई है. नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमलों का मतलब है कि पुतिन के शासन के साथ बातचीत के लिए कोई जगह नहीं बची है. रूस की बमबारी अक्सर गलत निशाने पर होती है और कीव और अन्य बड़े शहरों में आवासीय भवनों में नागरिक मारे गए हैं. फिर भी जापोरिज्जिया परमाणु पॉवर प्लांट के बंद होने के बाद पहले से ही कम उत्पादन वाले पावर ग्रिड के लिए समस्याएं पैदा करने के लिए रूसी बमबारी काफी है.
Explainer: क्या परमाणु युद्ध के मुहाने पर पहुंच गई है दुनिया, रूस के किस कदम से बढ़ी आशंका?
उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख कायर्लो टायमोशेंको ने कहा कि कीव के एक पूर्वी जिले में रात भर बिजली सप्लाई के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया. इस हमले में दो लोग मारे गए. उन्होंने कहा कि देश भर में अब स्थिति गंभीर है. पूरे देश को बिजली, पानी और हीटिंग की समस्या से निपटने के लिए तैयार होना जरूरी है. जबकि नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि नाटो के सदस्य यूक्रेन की मदद करने के लिए कदम बढ़ाएंगे और अधिक हवाई सुरक्षा प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि नाटो आने वाले दिनों में ड्रोन हमलों के खतरे का मुकाबला करने के लिए काउंटर-ड्रोन सिस्टम प्रदान करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Drone Attack, NATO, Power plants, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 06:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)