russia ukraine war e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495e0a587 e0a493e0a4a1e0a587e0a4b8e0a4be e0a4aae0a58be0a4b0e0a58de0a49f
russia ukraine war e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a495e0a587 e0a493e0a4a1e0a587e0a4b8e0a4be e0a4aae0a58be0a4b0e0a58de0a49f 1

हाइलाइट्स

यूक्रेन पर हमले के बाद से यूक्रेनी अनाज की पहली खेप
ओडेसा बंदरगाह से इस्‍तांबुल के लिए रवाना हुई जहाज
26,000 टन से अधिक मक्का ले जा रहा है ये जहाज

कीव. यूक्रेन पर हमले के बाद से यह पहली बार हो रहा है कि यूक्रेन अब अपने लाखों-टन अनाज को बंद गोदामों से बाहर निकाल रहा है. यूक्रेनी अनाज की पहली खेप (Shipment) सोमवार सुबह ओडेसा  के बंदरगाह (Odesa Port) से इस्‍तांबुल के लिए रवाना हुई है. तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि जहाज मंगलवार को इस्तांबुल पहुंचेगा. इसके आगे बढ़ने की अनुमति देने से पहले इसका निरीक्षण किया जाएगा.

गौरतलब है कि रूस के मिसाइल हमलों के बाद से यूक्रेन अपने अनाजों को अन्य देशों में निर्यात नहीं कर पा रहा था. जिसकी वजह से दुनिया में खाद्य संकट की स्थिति पैदा गई. पिछले कई महीने दोनों पक्षों ने वैश्विक खाद्य संकट से राहत पाने के उद्देश्य से तुर्की और संयुक्त राष्ट्र के साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किया था.

इस्‍तांबुल में हुई डील
तुर्की की राजधानी इस्‍तांबुल में हुई इस डील के तहत रूस ने यूक्रेन के अनाज निर्यात के लिए सुरक्षित मार्ग देने की बात मान ली थी. संयुक्‍त राष्‍ट्र ने इस डील पर खुशी का इजहार करते हुए कहा था कि इससे दुनिया में व्‍याप्‍त खाद्य संकट से बचा जा सकेगा.

 26,000 टन से अधिक मक्का हुआ रवाना
मंत्रालय ने कहा कि मालवाहक जहाज रजोनी लेबनान के लिए रवाना हुआ है. अनाज निर्यात की देख-रेख करने वाले संगठन ज्वाइंट काॅऑर्डिनेशन सेंटर (Joint Coordination Centre) ने अपने बयान में कहा कि रजोनी 26,000 टन से अधिक मक्का ले जा रहा है.

READ More...  रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े बिजली संयंत्र पर किया कब्ज़ा, यूक्रेन की बढ़ी चिंता

रूसी हमले में मारा गया यूक्रेन का सबसे बड़ा बिजनेसमैन, Grain Tycoon के नाम से था मशहू

रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन के सबसे बड़े अनाज व्यवसायी की मौत
बहरहाल यूक्रेन में अब भी युद्ध जारी है. मायकोलाइव शहर में अधिकारियों ने रविवार को कहा कि रात में भीषण बमबारी में कम से कम दो नागरिक मारे गए. यूक्रेन के कृषि व्यवसायी ओलेक्सी वडातुर्स्की (74) और उनकी पत्नी रायसा की उनके घर पर मिसाइल हमले में मौत हो गई. वडातुर्स्की के पास प्रमुख अनाज निर्यातक निबुलॉन का स्वामित्व था और उससे पहले ‘यूक्रेन के हीरो’ पुरस्कार से उन्हें सम्मानित भी किया गया था. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने अपने रविवार के संबोधन में वडातुर्स्की की मौत पर संवेदना व्यक्त की और उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया.

Tags: Russia ukraine war

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)