russia ukraine war e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a49ce0a482e0a497 e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a4b5e0a58de0a4b2e0a4be
russia ukraine war e0a4afe0a582e0a495e0a58de0a4b0e0a587e0a4a8 e0a49ce0a482e0a497 e0a495e0a587 e0a4ace0a580e0a49a e0a4b5e0a58de0a4b2e0a4be 1

हाइलाइट्स

मोल्दोवा की राष्ट्रपति ने मैया सैंडू ने लगाया रूस पर तख्तापलट का आरोप
रूस ने बताया यूक्रेन की साजिश, कहा- इस तरह के दावे पूरी तरह से निराधार

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस पर एक और बड़ा आरोप लगा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir puti) पर एक देश ने तख्तापलट करने की कोशिश का आरोप लगा है. मोल्दोवा (Moldova) ने आरोप लगाया कि रूसी राष्ट्रपति उसके यहां तख्तापलट करना चाहते हैं. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर मोल्दोवा में तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाने वाली रिपोर्टों को बेहद गंभीरता से लेने वाला बताया.

दरअसल मोल्दोवा की राष्ट्रपति मैया सैंडू (Maia Sandu) ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन मोल्दोवा की लीडरशिप को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुतिन मोल्दोवा को यूरोपीय संघ में शामिल होने से रोकना चाहते हैं. मैया सैंडू ने कहा कि रूस इसके लिए विदेशी ताकतों का इस्तेमाल करने की योजना बना रहा है. आपको बता दें कि मोल्दोवा यूक्रेन का सहयोगी रहा है. जिसके कारण रूस, मोल्दोवा से भी खुन्नस खाया हुआ है.

अब इस देश में कुदरत बरपाएगा कहर? आने वाली है तबाही, सरकार ने आनन-फानन में की इमरजेंसी की घोषणा

रूस ने आरोपों को बताया निराधार
मोल्दोवा ने कहा कि खुफिया रिपोर्टों ने भी पुष्टि की है कि यूक्रेन को एक दस्तावेज मिला है जिसमें रूस की साजिश का विस्तृत विवरण है. जॉन किर्बी ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने तख्तापलट की खबरों का सत्यापन नहीं किया है, उनका मानना ​​है कि व्लादिमीर पुतिन इस तरह के कृत्य का प्रयास करने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह मोल्दोवन सरकार और मोल्दोवा के लोगों के साथ खड़े हैं.

READ More...  अपने क्षेत्र को छुड़ाने के लिए यूक्रेन चुका रहा है भारी कीमत, एक दिन में गई 140 सैनिकों की जान

” isDesktop=”true” id=”5382071″ >

मोल्दोवा ने आरोप लगाया कि रूस, मोल्दोवा में तोड़फोड़ और सैन्य रूप से प्रशिक्षित लोगों को हिंसक कार्रवाई करने, सरकारी इमारतों पर हमले और नागरिकों को बंधक बनाने के लिए योजना बना रहा है. मैया सैंडू ने कहा कि रूस उसके देश मे हिंसा फैलाना चाहता है. इसके लिए वो विदेशी ताकतों का इस्तेमाल कर सकता है. हालांकि, रूस ने यह कहते हुए आरोपों को खारिज कर दिया कि “इस तरह के दावे पूरी तरह से निराधार हैं.” रूस ने मोल्दोवा और अपने बीच तनाव को भड़काने के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया.

Tags: America, Russia, Russia ukraine war, World news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)