russia ukraine war e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a587 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4ab e0a4ace0a587e0a4ace0a4b8 e0a49ce0a4bce0a587e0a4b2e0a587
russia ukraine war e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a587 e0a496e0a4bfe0a4b2e0a4bee0a4ab e0a4ace0a587e0a4ace0a4b8 e0a49ce0a4bce0a587e0a4b2e0a587 1

हाइलाइट्स

रेज़निकोव की तमाम रणनीतियां युद्ध स्थल में विफल होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की उन्हें जल्द हटा सकते हैं
यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी एचयूआर के प्रमुख किरीलो बुडानोव रेजनिकोव की जगह लेंगे
बर्खास्तगी के बाद रेज़निकोव को न्याय मंत्री के रूप में एक नए पद पर नियुक्त किया जा सकता है

कीव. रूस के हाथों युद्ध में लगातार फेल हो रही रणनीतियों के बाद यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. यूक्रेनी समाचार आउटलेट यूक्रेन्स्का प्रावदा की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले सप्ताह रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव (Defense Minister Oleksii Reznikov) को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया जाएगा. रेज़निकोव की तमाम रणनीतियां युद्ध स्थल में विफल होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelensky) उन्हें जल्द हटा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी एचयूआर के प्रमुख किरीलो बुडानोव (Kyrylo Budanov) रेजनिकोव की जगह लेंगे. हालांकि समाचार आउटलेट को दिए एक इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ने बर्खास्तगी से सम्बंधित किसी भी जानकारी से इनकार किया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने इस पद से अपने इस्तीफे के बारे में कोई बातचीत नहीं की है.’

वहीं एक सरकारी सूत्र ने कीव इंडिपेंडेंट से पुष्टि की कि रेज़निकोव को बहुत जल्द उनके पद से हटाया जा सकता है. बर्खास्तगी के बाद रेज़निकोव को न्याय मंत्री के रूप में एक नए पद पर नियुक्त किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान न्याय मंत्री डेनिस मालिउस्का को यूरोप में एक यूक्रेनी राजनयिक मिशन के राजदूत के रूप में नियुक्त किया जा सकता है. फिलहाल यह जानकारी नहीं दी गई है कि अगर बुडानोव को रक्षा मंत्री नियुक्त किया जाता है तो यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी का प्रमुख कौन होगा.

READ More...  स्पेनः क्या है सुई अटैक? जिससे महिलाओं को बनाया जा रहा निशाना, हमलावर नहीं हो पा रहा ट्रेस

भ्रष्टाचार भी बड़ा कारण
युद्ध में रूस की मजबूत होती स्थिति के साथ ही बड़े पैमाने पर उजागर हुआ भ्रष्टाचार भी रक्षा मंत्री की बर्खास्तगी का एक बड़ा कारण माना जा रहा है. जनवरी के अंत में, रक्षा मंत्रालय एक हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार घोटाले से घिर गया था जिसके कारण कई शीर्ष अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया था. यूक्रेनी अखबार ZN.UA ने 21 जनवरी को रिपोर्ट दी कि रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए बड़ी मात्रा में खाद्य उत्पादों को बढ़ी हुई कीमतों पर खरीदा. यूक्रेन के राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने तब से कथित योजना की जांच शुरू कर दी है.

Tags: Russia, Russia ukraine war, War, World news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)