
कीएव. यूक्रेन में तेज होते रूसी हमलों के बीच भारत ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी कर यूक्रेन की ‘बिगड़ती स्थिति’ का हवाला देते हुए अपने सभी नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा से बचने और वहां पहले से मौजूद नागरिकों को जल्द से जल्द यह देश छोड़ने की सलाह की दी है.
राजधानी कीएव स्थित भारतीय दूतावास ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी एक बयान में कहा, ‘यूक्रेन भर में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और हाल ही में बढ़ी लड़ाई को देखते हुए भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है. वहीं वर्तमान में यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को यहां उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करते हुए जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है.’
रूस के हमलों से यूक्रेन के कई इलाकों में बिजली गुल
भारतीय दूतावास की ओर से यह एडवाइजरी ऐसे समय जारी की गई है, जब रूस अपने इस पड़ोसी मुल्क पर लगातार मिसाइल हमले और गोलाबारी कर रहे हैं. रूस के इन बदस्तूर जारी हमलों से यूक्रेन के कई गांवों, कस्बों और दो शहर बिजली के बिना अंधकार में डूब गए.
ये भी पढ़ें- ड्रोन हमलों से केवल 1 हफ्ते में तबाह हुए यूक्रेन के 30% पॉवर प्लांट
यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक, कीएव को झुकाने के मकसद से मॉस्को इसके ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बीती रात हुए हमलों से पहले यूक्रेनियों से देश के ऊर्जा प्रतिष्ठानों को बचाने का प्रयास करने का आग्रह किया था.
रूस ने अपने कब्जे वाले यूक्रेन के चार क्षेत्रों में लगाया मार्शल लॉ
उधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के चार क्षेत्रों में मार्शल लॉ घोषित कर दिया. उन्होंने रूस के सभी क्षेत्रों के प्रमुखों को अतिरिक्त आपातकालीन शक्तियां भी प्रदान कर दीं.
पुतिन ने मार्शल लॉ के तहत उठाए जाने वाले कदमों को तत्काल स्पष्ट नहीं किया, लेकिन कहा कि उनका आदेश बृहस्पतिवार से प्रभावी होगा. उन्होंने अपने आदेश में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को विशिष्ट प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया है. इस दौरान रूसी सेना ने अपने कब्जे वाले इलाकों को आम लोगों से खाली करा लिया. (एपी इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 23:02 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)