russia ukraine war e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a587 e0a4ade0a580e0a4b7e0a4a3 e0a4aee0a4bfe0a4b8e0a4bee0a487e0a4b2 e0a485e0a49fe0a588e0a495
russia ukraine war e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a587 e0a4ade0a580e0a4b7e0a4a3 e0a4aee0a4bfe0a4b8e0a4bee0a487e0a4b2 e0a485e0a49fe0a588e0a495 1

हाइलाइट्स

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई शहरों पर भीषण मिसाइल हमले किए हैं.
खबरों में कहा गया है कि कीव में 8 नागरिकों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं.
यूक्रेन के कमांडर-इन-चीफ वालेरी ज़ालुज्नी ने कहा कि यूक्रेन पर सुबह से 75 रॉकेट दागे गए.

कीव. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई शहरों पर भीषण मिसाइल हमले किए हैं. कीव पर कम से कम चार मिसाइलों गिरी हैं. साथ ही अन्य यूक्रेनी शहरों पर भी रूसी मिसाइल हमले हुए हैं. पूरे यूक्रेन में रूस के बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले के कारण बेसमेंट में सुरक्षा के लिए पहुंचे बच्चे यूक्रेन का राष्ट्रगान गा रहे हैं. खबरों में कहा गया है कि कीव में 8 नागरिकों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं. इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि देश भर के शहरों में कई हमलों में लोगों की मौत होने का सूचना है और कई लोग घायल हुए हैं.

यूक्रेन के कमांडर-इन-चीफ वालेरी ज़ालुज्नी ने कहा कि यूक्रेन पर सुबह से 75 रॉकेट दागे गए. उनमें से 41 ने हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है. जबकि यूक्रेन की राजधानी कीव पर सोमवार की सुबह कम से कम चार मिसाइलों के गिरने की खबर है. इससे पहले जापोरिज्जिया और बंदरगाह शहर मायकोलाइव पर रूस ने मिसाइलों से हमला किया था. बताया जा रहा है कि आज सुबह यूक्रेन में हुए हमलों के बाद हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है. जबकि यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र ल्वीव में ऊर्जा सुविधाओं सहित महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर रूस ने मिसाइल हमले किए.

READ More...  'प्रतिबंध लगा देंगे' : पत्रकारों के ट्विटर बैन पर एलन मस्क को यूरोपीय संघ के अधिकारी की चेतावनी

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत को बड़ा मौका, रूस में बढ़ी इन भारतीय उत्पादों की मांग

यूक्रेन में शहरों पर रूस के मिसाइल हमलों को व्यापक रूप से व्लादिमीर पुतिन की क्रीमिया के पुल पर हुए विस्फोट की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है. जंग में अपने हो रहे नुकसान को रोकने में असमर्थ पुतिन ने शायद अब आम यूक्रेनी जनता को आतंकित करने और मारने का रास्ता चुना है. रूस सात महीने पुरानी जंग में हो रही अपनी हार को मानने के लिए तैयार नहीं है. क्रीमिया को रूस से जोड़ने वाले पुल पर हुए घातक विस्फोट के लिए मास्को ने यूक्रेन को दोषी ठहराया था. इसके एक दिन बाद यूक्रेन के शहरों पर भीषण मिसाइल हमले शुरू किए गए.

Tags: Russia, Russia ukraine war, Ukraine, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)