russo ukraine war e0a496e0a581e0a4b2e0a495e0a4b0 e0a4b8e0a4bee0a4aee0a4a8e0a587 e0a486e0a488 e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a580 e0a4a8e0a4bf
russo ukraine war e0a496e0a581e0a4b2e0a495e0a4b0 e0a4b8e0a4bee0a4aee0a4a8e0a587 e0a486e0a488 e0a4b0e0a582e0a4b8 e0a495e0a580 e0a4a8e0a4bf 1

हाइलाइट्स

खुलकर सामने आई रूस की निजी सेना वैगनर
वैगनर ने कई शहरों में लगाए भर्ती के होर्डिंग्स
एक पोस्टर में लिखा गया है- ‘मातृभूमि, सम्मान, रक्त, बहादुरी, वैगनर.

मॉस्को. रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद चल रही लड़ाई में अब रूस की निजी सेना वैगनर खुलकर सामने आ गई है. वैगनर ने कई शहरों में भर्ती के पोस्टर लगाए हैं. जबकि भाड़े के सैनिकों के इस संगठन की आधिकारिक मौजूदगी से इनकार किया जाता रहा है. लेकिन अब ये रूस में खुले तौर पर भर्ती कर रहा है. रूस के येकातेरिनबर्ग शहर में तीन होर्डिंग्स सामने आए हैं, जिसमें निजी सैन्य ठेकेदार वैगनर ने भर्ती का विज्ञापन दिया है.

द गार्जियन की एक खबर के मुताबिक एक पोस्टर में लिखा गया है- ‘मातृभूमि, सम्मान, रक्त, बहादुरी, वैगनर. एक अन्य पोस्टर के बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि उसे पहली बार जुलाई की शुरुआत में शहर के बाहरी इलाके में देखा गया. उसमें ‘Wagner2022.org’ शब्दों के आगे सैन्य वर्दी में तीन पुरुषों को दिखाया गया है. इसी तरह कई रूसी शहरों में देखे जा सकने वाले ये होर्डिंग वैगनर ने यूक्रेन की जंग में अपनी सेना में शामिल होने के लिए सैनिकों की भर्ती के लिए लगाए हैं.

रूस ने जब पांच महीने पहले यूक्रेन पर अपना हमला शुरू किया था, तो एक गुप्त भाड़े के संगठन के तौर पर वैगनर की चर्चा जरूर थी लेकिन अब ये तेजी से अपना सार्वजनिक तरीके से विस्तार करने लगा है. ऐसा लगता है कि वैगनर ने तय कर लिया है कि वह अब अपने अस्तित्व को छिपाने की कोशिश नहीं करेगा. गौरतलब है कि वैगनर की स्थापना 2014 में पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक अलगाववादियों की मदद करने के लिए की गई थी.

READ More...  Samarkand SCO Summit: पुतिन-जिनपिंग पर होंगी दुनिया की निगाहें, फिर भी भारत के पास अच्छा मौका

रूस यूक्रेन की जंग में अब दिख रहे बदलाव, माल ढोने वाले फंसे जहाजों यूक्रेन छोड़ने की मिली मंजूरी

अमेरिका और अन्य देशों का आरोप है कि इसे येवगेनी प्रिगोझिन से धन की मदद मिलती है, जो एक ताकतवर व्यवसायी है और रूस के राष्ट्रपति  व्लादिमीर पुतिन का करीबी है. इस समूह ने सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन में रूसी सेना के साथ लड़ने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है. इसे कई और अफ्रीकी देशों में भी सक्रिय देखा गया है, जहां रूस के सामरिक और आर्थिक हित हैं. इस पर बार-बार युद्ध अपराधों और मानवाधिकारों के हनन का आरोप भी लगाया जाता रहा है.

Tags: Russia, Russia ukraine war, Syria, Vladimir Putin

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)