s e0a485e0a495e0a58de0a4b7e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4a8e0a4bee0a4ae e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a587 e0a49ce0a4bee0a4a4e0a495 e0a4b9e0a58be0a4a4
s e0a485e0a495e0a58de0a4b7e0a4b0 e0a495e0a587 e0a4a8e0a4bee0a4ae e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a587 e0a49ce0a4bee0a4a4e0a495 e0a4b9e0a58be0a4a4 1

हाइलाइट्स

अंग्रेजी के अक्षर S से शुरू होने वाले नाम के लोग ज्यादातर नेतृत्व करते दिखाई देते हैं.
इन्हें किसी के नीचे काम करना पसंद नहीं आता.

Personality of S Letter : नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के स्वभाव और उसके गुणों को प्रदर्शित करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उस व्यक्ति के व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में पता लगाया जा सकता है. अंक ज्योतिष में कहा जाता है कि हर अक्षर में अपनी ऊर्जा और उससे जुड़े गुण होते हैं. नाम का पहला अक्षर किसी के व्यक्तित्व के साथ उसके स्वभाव और बहुत सी अन्य चीजों के बारे में बता सकता है. आज हमें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं अंग्रेजी अक्षर S से शुरू होने वाले लोगों के स्वभाव और उनके व्यक्तित्व के बारे में.

कैसा होता है एस अक्षर वालों का स्वभाव- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, S अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग हंसमुख और मिलनसार माने जाते हैं. ये लोग जितने हंसमुख होते हैं उतने ही गुस्सैल भी होते हैं. इन लोगों को छोटी-छोटी बातों पर जल्दी ही गुस्सा आ जाता है, लेकिन अपनी समझ के अनुसार ये जल्दी शांत भी हो जाते हैं. एस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग अपने आप पर नियंत्रण रखना अच्छी तरह से जानते हैं. अंग्रेजी के S अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग स्वाभिमानी माने जाते हैं. ये किसी की मदद लेना पसंद नहीं करते. ये लोग हमेशा कोशिश करते हैं कि जो भी काम ये करें उसे अपने बलबूते पर ही पूरा कर सकें. अपने इसी स्वभाव के कारण ये दूसरे लोगों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ते हैं.

READ More...  सपने में दिखाई दें ये 7 चीजें तो समझ जाएं धन लाभ की तरफ है इशारा

यह भी पढ़ें – Personality of P Letter : P अक्षर के नाम वाले लोग स्वभाव से होते हैं जिद्दी, प्रेम के मामले में होती है ऐसी किस्मत

कैसा होता है वैवाहिक जीवन

अंग्रेजी के S अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग गंभीर और संवेदनशील स्वभाव के होते हैं. ये अपने प्रिय की बहुत इज्जत करते हैं और उनके प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहते हैं. अपने जीवनसाथी को यह पूरा प्यार देने की कोशिश करते हैं. इनका प्रेमी जीवन और वैवाहिक जीवन खुशी में रहता है. साथ ही ये लोग कुछ मौकों पर रोमांटिक भी हो जाया करते हैं.

यह भी पढ़ें – Personality of Q Letter: कम दोस्त बनाते हैं Q अक्षर के नाम वाले लोग, घर के प्रति होते हैं समर्पित

कैसा होता है करियर

अंग्रेजी के अक्षर S से शुरू होने वाले नाम के लोग ज्यादातर नेतृत्व करते दिखाई देते हैं. यह लोग कुशल नेता बन सकते हैं. किसी के नीचे काम करना इन्हें पसंद नहीं आता. इन लोगों को अपने मुताबिक काम करने में ही सहूलियत महसूस होती है. हर बात को तोल-मोल कर बोलना इन्हें बखूबी आता है. मतलब ये जो भी बोलते हैं तो सोच विचार करके ही बोलते हैं. इनकी इन्हीं विशेषताओं के कारण लोग इनकी तरफ आकर्षित होते हैं और ये अपने करियर में तरक्की करते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion

READ More...  आज का राशिफल: हस्त नक्षत्र तुला, वृश्चिक और धनु राशि वालों की मैरिड लाइफ के लिए है साबित होगा बेस्ट? जानें

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)