
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 40वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल मैदान में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है.
बता दें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को यह मुकाबला हर हाल में जीतना है. वहीं नीदरलैंड्स की कोशिश रहेगी कि वह यह मैच जीतकर सम्मान के साथ इस टूर्नामेंट से विदाई ले.
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के बीच क्रिकेटर गया जेल, आईपीएल में भी कर चुका है कमाल
अफ्रीकी टीम मौजूदा समय में जहां अपने चार मुकाबलों में दो जीत, एक हार और एक मैच रद्द होने की वजह से पांच अंक (+1.441) लेकर दूसरे स्थान पर स्थित है. वहीं नीदरलैंड्स की टीम अपने चार मुकाबलों में महज एक के साथ दो अंक (-1.233) लेकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है.
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), राइली रुसो, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, अनरिख नॉर्खिये और लुंगी एनगिडी.
नीदरलैंड्स: मैक्स ओडाउड, स्टीवन मायबर्ग, टॉम कूपर, कॉलिन ऐकरमैन, बास डलीडे, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान एवं विकेटकीपर), रूलॉफ वैन डर मर्व, लोगन वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकरेन और ब्रैंडन ग्लवर.
अधिक पढ़ें … Article Credite: Original Source(, All rights reserve)