sad e0a495e0a587 e0a4a8e0a587e0a4a4e0a4be e0a4aae0a58de0a4b0e0a495e0a4bee0a4b6 e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a4ace0a4bee0a4a6e0a4b2 e0a495
sad e0a495e0a587 e0a4a8e0a587e0a4a4e0a4be e0a4aae0a58de0a4b0e0a495e0a4bee0a4b6 e0a4b8e0a4bfe0a482e0a4b9 e0a4ace0a4bee0a4a6e0a4b2 e0a495 1

हाइलाइट्स

प्रकाश सिंह बादल को पीजीआई के एडवांस कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया है.
पीजीआई चंडीगढ़ में डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है.
94 साल के प्रकाश सिंह बादल देश के सबसे वयोवृद्ध राजनेता कहे जाते हैं.

एस. सिंह
चंडीगढ़.
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआई) चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें चेकअप के लिए पीजीआई लाया गया था, जहां उन्हे हल्का बुखार होने पर निगरानी में भर्ती कर लिया गया.

यहां डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और उनका जरूरत के मुताबिक इलाज किया जा रहा है. पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने रविवार को बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बादल (94) को पीजीआई में भर्ती कराया गया है. पीजीआई  के एक बयान में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को एडवांस कार्डियक सेंटर में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बताया जा रही है और वह यहां पीजीआईएमईआर में डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में है.

बादल को इससे पहले जून में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय उन्हें गैस्ट्राइटिस और ब्रोन्कियल अस्थमा की शिकायत थी. फरवरी में उन्हें मोहाली मे कोविड बाद की स्वास्थ्य जांच के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था. प्रकाश सिंह बादल ने 1970 से 1971 तक, 1977 से 1980 तक, 1997 से 2002 तक और 2007 से 2017 तक पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में अहम भूमिका निभाई है.

READ More...  दिल्ली पुलिस के एक्शन से कांग्रेस में गुस्सा, संसद में स्थगन प्रस्ताव देगी पार्टी, कल सुबह पार्टी सांसदों की बैठक

गुजरात और हिमाचल चुनाव पर नजर, 35 हजार कर्मचारियों को नियमित करेगी मान सरकार, ये है प्लान

देश के सबसे वयोवृद्ध राजनेता कहलाए जाने वाले बादल इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में 12वीं बार विधायक बनने की दौड़ में शामिल थे. इस सीट को शिरोमणि अकाली दल की परंपरागत सीट माना जाता था. लेकिन इस बार उन्हें चुनाव में आम आदमी पार्टी की आंधी के चलते हार का सामना करना पड़ा था. वह अब ज्यादातर सियासत से दूर ही हैं. हालांकि वह शिअद के संरक्षक हैं लेकिन पार्टी का सारा कामकाज अब उनके बेटे सुखबीर बादल ही संभालते हैं.

Tags: Parkash Singh Badal, SAD, Shiromani Akali Dal

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)