
हाइलाइट्स
काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का ट्रेलर जारी.
9 दिसम्बर को फिल्म होगी रिलीज.
मुंबई. काजोल अपनी दूसरी पारी में ऐसी मूवीज सलेक्ट कर रही हैं, जो दर्शकों से सीधे कनेक्ट हो सके. साथ ही जिनमें उनकी एक्टिंग प्रतिभा खुलकर बाहर आ सके. ऐसी ही एक फिल्म उन्होंने की है ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky). बाल दिवस के मौके पर काजोल की इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है. बीमार बेटे के इर्द-गिर्द घूमती मां की इस कहानी का ट्रेलर इमोशंस से भरा हुआ है. ट्रेलर में हर डायलॉग खास नजर आ रहा है और जिसमें अनेक अर्थ छिपे नजर आ रहे हैं.
बाल दिवस के मौके पर काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सलाम वेंकी’ का ट्रेलर जारी किया है. इस ट्रेलर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘गेट रेडी टू लीव लाइफ वेंकी साइज, #सलामवेंकी ट्रेलर आउट नाउ.’ साथ ही काजोल ने बताया कि फिल्म 9 दिसम्बर को रिलीज होगी.
काजोल का सिम्पल लुक, दमदार एक्टिंग
फिल्म के ट्रेलर के अनुसार, यह फिल्म एक बीमार बेटे पर है, जो मौत से जंग लड़ रहा है. इस जंग में उसकी मां यानी काजोल हर कदम पर उसका साथ दे रही है. ट्रेलर में राजेश खन्ना का एक डायलॉग भी है, जिसमें काजोल का बेटा कहता है, ‘जिंदगी लम्बी नहीं, बड़ी होनी चाहिए.’ इसमें मां और बेटे के इमोशंस की झलक मिलती है. पूरे ट्रेलर में काजोल छाई हुई हैं. काजोल की दमदार एक्टिंग साफ देखी जा सकती है.
फिल्म में काजोल के साथ विशाल जेठवा, राजीव खंडेलवाल और आहना कुमरा भी खास किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म को रेवती ने निर्देशित किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kajol
FIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 13:38 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)