
संभल. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. निर्वाचन आयोग के चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के बाद प्रदेश के चुनावी सियासत का माहौल गर्माने लगा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने रस्साकशी शुरू कर दी है. जहां एक तरफ प्रदेश के विपक्षी दल समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस सत्ता पाने की कवायद में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी राज्य की सियासी कुर्सी पर बने रहने के लिए जोर-शोर से प्रयास कर रही है. यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ, उसके पहले ही दलों के बीच बयानबाजी का घमासान जारी है.
प्रदेश की हर विधानसभा सीट पर सियासी समीकरण फिट किए जा रहे हैं. ऐसे में जाटव और यादव मतदाताओं की बहुलता वाली संभल विधानसभा सीट को भी अपने पाले में करने या बनाए रखने के लिए अलग-अलग दल कोशिशों में जुटे हुए हैं. आइए जानते हैं संभल विधानसभा सीट के बारे में. आखिर इस क्षेत्र में किस दल का किससे मुकाबला होने वाला है?
संभल विधानसभा सीट
संभल जिले के गठन की घोषणा 28 सितंबर 2011 को की गई थी. 23 जुलाई 2012 के पहले इसका नाम भीमनगर था जिसे बदलकर संभल कर दिया गया. सम्भल जनपद में 3 तहसीलें हैं – संभल, चन्दौसी और गुन्नौर, जहां की बहुसंख्यक आबादी जाटव व यादव जाति की है.
संभल सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा है. इस सीट से इकबाल महमूद ने माजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जियाउर्रहमान को 18822 वोटों के अंतर से हराया था. सपा उम्मीदवार को 79248 वोट मिले थे, जबकि एआईएमआईएम के प्रत्याशी जियाउर रहमान को 60426 वोट हासिल हुए थे. बीजेपी के डॉ. अरविंद को 59976 वोट मिले थे. वहीं बसपा के रफतउल्ला चौथे नंबर पर थे, जिन्हें 36705 वोट मिले थे. बता दें कि इकबाल महमूद संभल सीट पर पांच सालों से जीत हासिल कर रहे हैं. वहीं सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sambhal News, UP Assembly Election 2022
FIRST PUBLISHED : November 17, 2021, 18:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)