saptahik rashifal 02 oct to 08 oct 2022 e0a4aee0a587e0a4b7e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a58be0a482 e0a495e0a580 e0a487e0a4a8e0a495e0a4ae e0a4ace0a4a2e0a4bc
saptahik rashifal 02 oct to 08 oct 2022 e0a4aee0a587e0a4b7e0a4b5e0a4bee0a4b2e0a58be0a482 e0a495e0a580 e0a487e0a4a8e0a495e0a4ae e0a4ace0a4a2e0a4bc 1

हाइलाइट्स

प्रेम जीवन के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. आप अपनी लव लाइफ में नॉर्मल तरीके से बिहेव करेंगे.
हल्के-फुल्के खर्चे रहेंगे, लेकिन इनकम भी बढ़ेगी.

Saptahik Rashifal 02 Oct To 08 Oct 2022: अक्टूबर 2022 का पहला सप्ताह आज 02 अक्टूबर रविवार से शुरू हुआ है. यह 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक है. इस सप्ताह में मेष, वृष और मिथुन राशिवालों का करियर, एजुकेशन, लव लाइफ, इनकम, जॉब, बिजनेस का हाल कैसा रहेगा? यह ग्रह और नक्षत्रों की स्थि​तियों पर निर्भर करेगा. आइए जानते हैं इन तीन राशियों के साप्ताहिक राशिफल के बारे में.

मेष साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. प्रेम जीवन के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. आप अपनी लव लाइफ में नॉर्मल तरीके से बिहेव करेंगे. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में तनावपूर्ण स्थिति रहेगी. सप्ताह के मध्य में आप अपने परिवारिक जीवन पर ध्यान देंगे. अपने माता-पिता की सेहत पर भी आपका पूरा ध्यान रहेगा. आप उन्हें किसी मेडिकल चेकअप के लिए लेकर जा सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत से ही काम पर आपकी पकड़ बनी रहेगी. इससे अपने कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा और मेहनत का फल मिलेगा.

आपके बॉस भी आपकी प्रतिभा की सराहना करेंगे. सप्ताह के अंतिम दिनों में आपकी इनकम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. इससे आपको खुशी होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप पूरी तरह पढ़ाई पर फोकस करेंगे. आपको इसके बेहतर परिणाम भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नहीं दिखती. हालांकि आपको अपने खानपान का ध्यान रखने की जरूरत है. यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत उत्तम रहेगी.

READ More...  22 फरवरी 2023 का राशिफल: कर्क राशि वाले करेंगे तीर्थयात्रा, सिंह और कन्या राशि वालों को मिलेगा आनंद

वृषभ साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. अभी आप दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. प्रेम जीवन खूबसूरत रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी काफी मजबूत बनेगा. आपको अपने जीवनसाथी पर पूरा भरोसा रहेगा. आप दोनों खुश रहेंगे. सप्ताह की शुरुआत में आपका बिजनेस अच्छा चलेगा, जिससे धन की प्राप्ति होगी. इससे आपको खुशी मिलेगी. इनकम बढ़ती हुई नजर आएगी लेकिन बैंक से लिया हुआ कर्ज आपका ध्यान खींचेगा, इसलिए मानसिक चिंताएं रहेंगी. सप्ताह के मध्य में इन चिंताओं से बाहर निकलने का कोई रास्ता आपको दिखाई दे जाएगा, जिससे आपकी खुशी बढ़ेगी और चिंता में कमी आएगी.

नौकरीपेशा लोगों को काम में आनंद आएगा. अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ करते हैं. आपको व्यापार करने के तरीके भी समझ में आएंगे और उनको इंप्लीमेंट करने की कोशिश करेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा. वैसे यह समय ज्यादा एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने वाला है. आप पढ़ाई पर फोकस करेंगे तो आपको ज्यादा लाभ होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें, ताकि किसी तरह की शारीरिक परेशानी न हो. यात्रा करने के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन मजबूती से आगे बढ़ेगा. जीवनसाथी काम में भी आपकी मदद करेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ चिंताओं के बावजूद एक-दूसरे से निकटता का एहसास होगा. घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. व्यापार में तेजी से बढ़ोतरी होगी. नौकरीपेशा लोगों को काम में मजा आएगा. आप अपने काम में पारखी बनेंगे और बहुत अच्छे से अपना काम पूरा करेंगे. आपको अपने बॉस का भी सपोर्ट मिलेगा.

READ More...  आज का राशिफल, 26 जून 2022: मेष, वृष, मिथुन राशि वाले जातकों की आय की अपेक्षा खर्च होगा अधिक

हल्के-फुल्के खर्चे रहेंगे, लेकिन इनकम भी बढ़ेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो वे अभी पढ़ाई करना चाहेंगे. उन्हें पढ़ाई में गहराई तक जाने की इच्छा होगी. इससे उनकी समझ मजबूत होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. मौसमी समस्याओं से भी बचने की जरूरत है. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

Tags: Astrology, Dharma Aastha

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)