saptahik rashifal 03 july to 09 july 2022 e0a4b2e0a4b5 e0a4aee0a588e0a4b0e0a4bfe0a49c e0a494e0a4b0 e0a4b5e0a4bfe0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4b8e0a587
saptahik rashifal 03 july to 09 july 2022 e0a4b2e0a4b5 e0a4aee0a588e0a4b0e0a4bfe0a49c e0a494e0a4b0 e0a4b5e0a4bfe0a4a6e0a587e0a4b6 e0a4b8e0a587 1

Saptahik Rashifal 03 July To 09 July 2022: जुलाई 2022 का पहला पूर्ण सप्ताह आज 03 जुलाई से शुरु प्रारंभ हुआ है. यह सप्ताह 03 जुलाई से 09 जुलाई तक है. इस सप्ताह मेष, वृषभ और मिथुन राशि के जातकों की लाइफ में अलग अलग तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसा रहेगा मेष, वृषभ और मिथुन का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope).

मेष साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. जो लोग प्रेम संबंधों में हैं, उनके लिए समय ठीक रहेगा. हालांकि विवाहितों को गृहस्थ जीवन में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए आपको एक-दूसरे की बातों को समझते हुए आगे बढ़ना होगा. अभी आपके खर्चे हल्के-फुल्के रहेंगे. इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी. आप उत्साह से भरपूर रहकर नए-नए कामों को अंजाम देंगे. आपको अपने साथ काम करने वाले लोगों का भी सहयोग प्राप्त होगा. उनके साथ कम्युनिकेशन अच्छी होगी, जिसका आपको फायदा मिलेगा.

यह सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को कुछ नई सीख देकर जाएगा. व्यापारियों को थोड़ा संयम से काम लेना होगा. कोई नया काम हाथ में ना लें. अभी आपका जीवन तनावपूर्ण स्थितियों में चलेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में थोड़ी परेशानी होगी. हालांकि शेड्य़ूल बनाकर उसके मुताबिक आगे बढ़ेंगे तो फायदा होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. यह सप्ताह सेहत के मामले में कमजोर रहेगा. आप बीमार पड़ सकते हैं. चोट लग सकती है या सिरदर्द या फोड़े फुंसी की समस्या हो सकती है. यात्रा के लिए समय अच्छा रहेगा.

READ More...  आपके जीवन की हर समस्या दूर कर देगा गायत्री मंत्र का जाप ! बिजनेस में मिलेगी तरक्की

वृषभ साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है. आपका जीवनसाथी अभी क्रोधपूर्ण व्यवहार करेगा. इस कारण खासकर विवाहितों का गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण रहेगा. इससे बचने के लिए शांति से काम लें. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपको अपने रिश्ते में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. अभी आप विवाह का प्रपोजल रख सकते हैं. आपको गवर्नमेंट से कोई लाभ मिलेगा. बैंक बैलेंस बनाने में भी कामयाब रहेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. लेकिन आपकी आंखों में दर्द और पैरों में चोट लगने के योग बन सकते हैं, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें.

इस सप्ताह व्यापारियों ते सिए सुदूर क्षेत्रों से व्यापार के नए योग बनेंगे. विदेश से भी कोई फायदा मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को काम में बरकत होगी. आप काम के सिलसिले में यात्राएं करेंगे और ये यात्राएं आपको आगे बढ़ने का रास्ता दिखाएंगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. इस कारण पढ़ाई में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत मजबूत रहेगी. आपकी वाणी में भी आकर्षण रहेगा और आपकी पर्सनेलिटी मजबूत बनेगी. यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा. आप दोनों के बीच कम्युनिकेशन बेहतर रहेगा. इस कारण आपके बीच सब कुछ ठीक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अभी आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. हर काम में सफलता मिलेगी. आप इस सप्ताह हर क्षेत्र में आनंद उठाएंगे. धन की आवक होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. खर्चों में भी कमी आएगी.

READ More...  23 जुलाई 2022 का राशिफल: कर्क, सिंह और कन्या राशि वालों को कृतिका नक्षत्र में होगा मुनाफा

अपनी सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए कोई नई चीज खरीद कर घर में ला सकते हैं. व्यापारियों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को अपने ज्ञान के बल पर सम्मान मिलता रहेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो इस सप्ताह तकनीकी विषयों में उन्हें ज्यादा फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी स्वास्थ्य संबंधी कोई खास समस्या नहीं दिखती. हालांकि अपने खान-पान का ध्यान रखें. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह अच्छा है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Horoscope

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)