saptahik rashifal 06 nov to 12 nov 2022 e0a4a8e0a58ce0a495e0a4b0e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4aee0a58be0a4b6e0a4a8 e0a4b8e0a587
saptahik rashifal 06 nov to 12 nov 2022 e0a4a8e0a58ce0a495e0a4b0e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4aee0a58be0a4b6e0a4a8 e0a4b8e0a587 1

हाइलाइट्स

विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशी के साथ व्यतीत होगा.
आप किसी संपत्ति को खरीदने का सौदा कर सकते हैं.

Saptahik Rashifal 06 Nov To 12 Nov 2022: नवंबर 2022 का दूसरा सप्ताह आज 06 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है. यह सप्ताह 06 नवंबर से 12 नवंबर तक है. इस सप्ताह में मेष, वृष और मिथुन राशिवालों का भाग्य कैसा रहेगा? बिजनेस, करियर, हेल्थ, नौकरी के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा? जानते हैं इस सप्ताह का राशिफल.

मेष साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ वक्त बिताना आपको पसंद आएगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशी के साथ व्यतीत होगा. जो लोग किसी से प्यार करते हैं उनके लिए भी यह सप्ताह उम्मीदों से भरा रहने वाला है. आप अपने प्रिय से दिल की बात कहेंगे, जिसे वह स्वीकार करेंगे और आपका रिश्ता आगे बढ़ेगा. बेशक सप्ताह की शुरुआत में आपके खर्चे बढ़ेंगे, लेकिन आप इस हफ्ते को काफी सुकून से बिताएंगे. मन में अलग से संतुष्टि रहेगी.

अभी और कुछ नया करने से परहेज करेंगे और जो कुछ चल रहा है, उसी से खुश रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम का पूरा फल मिलेगा. आपकी पदोन्नति हो सकती है. प्रमोशन मिलने से आपकी कार्यकुशलता में और बढ़ोतरी होगी. व्यापारियों को भी गवर्नमेंट से लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. उन्हें पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई बड़ी शारीरिक समस्या नजर नहीं आती, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

READ More...  Saptahik Rashifal 28 Aug To 03 Sept 2022: सरकारी लाभ से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, पढ़ें मेष, वृषभ और मिथुन का राशिफल

वृषभ साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. प्रेम जीवन सामान्य रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन मजबूती से आगे बढ़ेगा. आपकी उम्मीदों को पंख लगेंगे और आप कुछ नया करने के लिए आगे बढ़ेंगे. व्यापार में कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना आपको पसंद आएगा और आपको इसके कुछ नए नतीजे देखने को मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. आपको प्रबंधन की ओर से कुछ नई सुविधाएं मिल सकती हैं. आपका काम सिर चढ़कर बोलेगा. इसके अच्छे नतीजे हासिल होंगे.

व्यापारियों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. पैसों का निवेश करने को लेकर अभी आपको थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा और सब्र रखना होगा. बैंक लोन के लिए आवेदन किया है तो उसमें सफलता मिल सकती है. अभी खर्चों में बढ़ोतरी रहेगी, जिसका आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनके लिए समय अच्छा है. पढ़ाई में मन लगेगा. इसके उन्हें सुखद नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकता है. खान-पान पर ध्यान दें और एक्सरसाइज करते रहें. प्राणायाम करने से भी आपको लाभ होगा. यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य तरीके से व्यतीत होगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना रास आएगा. आप कहीं दूर घूमने-फिरने या साथ में पार्टी करने जा सकते हैं. आप जिस काम को करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी और आपका काम आगे बढ़ेगा. बिजनेस में तेजी आएगी. नौकरीपेशा लोगों को भी काम के अच्छे नतीजे हासिल होंगे. घर परिवार में भी सुख शांति बनी रहेगी.

READ More...  पूजा में क्या है नारियल का महत्व, जानें क्यों महिलाएं इसे नहीं फोड़तीं और क्यों इसे कलश में रखते हैं ऊपर?

आप किसी संपत्ति को खरीदने का सौदा कर सकते हैं. इनकम में तेजी से बढ़ोतरी होगी. खर्चों में कमी आएगी, जिससे आप खुश रहेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो आपको अभी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको स्वास्थ्य संबंधी चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत उत्तम रहेगी.

Tags: Astrology, Horoscope

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)