
हाइलाइट्स
यदि आप विवाहित हैं, तो जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग हो सकती है.
बिजनेस कर रहे लोगों को भी सरकारी काम का टेंडर मिल सकता है.
Saptahik Rashifal 08 January To 14 January 2023: जनवरी 2023 का दूसरा सप्ताह आज 08 जनवरी रविवार से प्रारंभ हुआ है. यह सप्ताह 08 जनवरी से 14 जनवरी तक है. इस दूसरे सप्ताह में सूर्य का राशि परिवर्तन होना है और मंगल वृषभ राशि में मार्गी होंगे. इसका सीाी राशियों पर प्रभाव होगा. जनवरी के दूसरे सप्ताह में आपका करियर कैसा रहेगा? आपके बिजनेस ग्रो करेगा या कुछ नए प्लान
सोचने होंगे. आपकी सेहत और आमदनी केसी रहेगी? पढ़ें मकर, कुंभ और मीन का जनवरी 2023 का साप्ताहिक राशिफल.
मकर साप्ताहिक राशिफल 2023 जनवरी
यह सप्ताह आपके लिए काफी बेहतर रहेगा. यदि आप विवाहित हैं, तो जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग हो सकती है. आपका गृहस्थ जीवन खुशनुमा समय रहेगा. एक-दूसरे के प्रति आकर्षण और रोमांस रहेगा. लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह थोड़ा कमजोर है. आपस में कहासुनी होने और गर्मागर्म झड़प होने की भी संभावना बन सकती है, इसलिए सावधानी रखना जरूरी होगा. सप्ताह की शुरुआत मे ही आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. यह यात्रा आपके बिजनेस के सिलसिले में भी हो सकती है. इससे आपको लाभ होगा.
नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में मन लगाना होगा. यदि उनका मन काफी समय से काम में नहीं लग रहा है, तो यह उनके लिए परेशानी उत्पन्न कर सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह समय थोड़ा कमजोर है. आपको अपने कंसंट्रेशन पावर पर काम करना होगा और उसे बढ़ाना होगा, तभी
सफलता मिल पाएगी. स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय अच्छा रहेगा. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. किसी पुरानी समस्या से भी निजात मिल सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल 2023 जनवरी
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगी. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में रोमांस रहेगा, साथ ही साथ कुछ बहसबाजी भी हो सकती है. इसके लिए आपको अपने जीवनसाथी से बात करनी चाहिए. लव लाइफ के लिए समय अनुकूल रहेगा. आपके संबंध घनिष्ठ बनेंगे और आपका प्रिय आपको अपने दिल का हाल सुनाएगा. सप्ताह की शुरुआत में कुछ खर्च और मानसिक तनाव दोनों से ही आपको परेशानी होगी. इससे बाहर निकलने में आपको सप्ताह के अंत तक का समय लग जाएगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. आपको अपनी मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत होगी.
बिजनेस कर रहे लोगों को भी सरकारी काम का टेंडर मिल सकता है. गवर्नमेंट सेक्टर से भी
लाभ के अच्छे योग बनेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह समय अच्छा है. आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करेंगे और कम समय में ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करने पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत होगी. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.
मीन साप्ताहिक राशिफल 2023 जनवरी
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायी रहेगा. सप्ताह की शुरुआत अनुकूल रहेगी. संतान से सुख मिलेगा. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में खुशियां आएंगी. जीवनसाथी के साथ आपकी ट्यूनिंग बेहतर होगी. लव लाइफ के लिए भी समय काफी रोमांटिक और क्रिएटिव रहेगा. आप अपने प्रिय को दिलोजान से चाहेंगे और उन्हें अपना बना पाएंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल है. थोड़े से प्रयासों से ही अच्छी सफलता मिल सकती है. बिजनेस के लिए यह समय मेहनत से भरा है. अभी थोड़ी मेहनत कर लेंगे तो आने वाले समय में आपको उसका लाभ मिलेगा.
विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा और वे जी जान से मेहनत करेंगे. इसका उन्हें फायदा भी होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं दिखती, लेकिन आपको मौसमी बीमारियों का ध्यान रखने की जरूरत है. दिनचर्या में नियमितता रहेगी
तो परेशानी नहीं आएगी. यात्रा के लिए सप्ताह का शुरुआती दिन अच्छा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 09:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)