saptahik rashifal 10 july to 16 july 2022 e0a487e0a4b8 e0a4b9e0a4abe0a58de0a4a4e0a587 e0a495e0a588e0a4b8e0a580 e0a4b9e0a58be0a497e0a580 e0a4b2e0a4b5
saptahik rashifal 10 july to 16 july 2022 e0a487e0a4b8 e0a4b9e0a4abe0a58de0a4a4e0a587 e0a495e0a588e0a4b8e0a580 e0a4b9e0a58be0a497e0a580 e0a4b2e0a4b5 1

Saptahik Rashifal 10 July To 16 July 2022: जुलाई 2022 का दूसरा सप्ताह आज शुरु हुआ है. यह सप्ताह 10 जुलाई रविवार से 16 जुलाई शनिवार तक है. इस सप्ताह में मेष, वृषभ और मिथुन राशिवालों के जीवन में सकरात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के बदलाव देखे जा सकेंगे. आइए जानते हैं कैसा रहेगा मेष, वृषभ और मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope).

मेष साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को कुछ अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपको अपने प्रिय के साथ वक्त बिताने का अवसर मिल सकता है. आप उनके साथ किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने व्यापार और गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बनाने की कोशिश करेंगे. व्यापार के सिलसिले में की गई यात्राओं से आपको लाभ होगा.

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. आप अपने काम में रच बस जाएंगे, जिससे आपका काम निखर कर सामने आएगा और आपको तारीफ मिलेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी पढ़ाई के लिए समय अच्छा है. उनका पढ़ाई में मन लगेगा. हायर एजुकेशन में शामिल विद्यार्थियों को थोड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह सप्ताह थोड़ा कमजोर रहेगा. आप बीमार पड़ सकते हैं. सामान्य तौर पर यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम तीन दिन अच्छे रहेंगे.

वृषभ साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन रोमांस से भरपूर रहेगा. जो लोग प्रेम जीवन बिता रहे हैं, उनके लिए अपने प्रिय से परिवार वालों को इंट्रोड्यूस कराने के लिए समय अच्छा रहेगा. रिश्तेदारों का परिवार में आना जाना लगा रहेगा. घर में कोई अच्छा काम हो सकता है. इस सप्ताह कोई भी बड़ा काम न करें, बल्कि जैसा चल रहा है उसी स्थिति में चलने दें. निवेश करने में अभी सावधानी बरतें. व्यापार को बढ़ाने के लिए आने वाले समय में प्रयास करना जरूरी होगा.

READ More...  4 अगस्त 2022 का राशिफल: कर्क, सिंह, कन्या राशि वाले वाद-विवाद ना करें, मधुरवाणी से काम होंगे आसान

नौकरीपेशा लोगों को अपनी मेहनत का नतीजा मिलेगा. आप डटकर मेहनत करेंगे और आपको मेहनत का एक नशा सा हो जाएगा. हालांकि, ज्यादा मेहनत करने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है. वैसे आर्थिक रूप से यह सप्ताह सामान्य रहेगा. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा. पढ़ाई में उनका मन लगेगा और इसके बेहतर नतीजे भी हासिल होंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत मजबूत रहेगी. हालांकि, कोई छोटी-मोटी समस्या हो सकती है. ऐसे में स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है. यात्रा करने के लिए इस सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.

मिथुन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन आपसी समझदारी से व्यतीत होगा. प्रेम जीवन व्यतीत रहे लोगों को भी सुखद नतीजे मिलेंगे. आपसी अंडरस्टैंडिंग की समस्या में भी अब धीरे-धीरे सुधार आने लगेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपकी आय अच्छी रहेगी और आपको फायदा मिलेगा. आपको अभी परमानेंट आय के अलावा कोई एक साइड इनकम का भी स्त्रोत मिल सकता है.

व्यापारियों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है. कोई सरकारी टेंडर मिलने से आपको फायदा मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को अभी मेहनत जारी रखने की जरूरत है. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी स्वास्थ्य संबंधी कोई खास परेशानी नजर नहीं आती. आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. अभी आपको खुशी महसूस होगी. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह के अंतिम दिन बेहतर रहेंगे.

READ More...  तुला, वृश्चिक और धनु का राशिफल: किसी की लव लाइफ में आएगा ट्विस्ट, कोई हेल्थ पर करेगा फोकस, पढ़ें राशिफल

Tags: Astrology, Horoscope

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)