saptahik rashifal 10 july to 16 july 2022 e0a49ce0a589e0a4ac e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4aee0a58be0a4b6e0a4a8 e0a495e0a4be e0a4aae0a58d
saptahik rashifal 10 july to 16 july 2022 e0a49ce0a589e0a4ac e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4aee0a58be0a4b6e0a4a8 e0a495e0a4be e0a4aae0a58d 1

Saptahik Rashifal 10 July To 16 July 2022: जुलाई 2022 का दूसरा सप्ताह आज शुरु हुआ है. यह सप्ताह 10 जुलाई रविवार से 16 जुलाई शनिवार तक है. इस सप्ताह में कर्क, सिंह और कन्या राशिवालों के जीवन में सकरात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के बदलाव देखे जा सकेंगे. आइए जानते हैं कैसा रहेगा कर्क, सिंह और कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope).

कर्क साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत बेहद अच्छी होगी और आप पूरी एनर्जी में होंगे. आपकी लव लाइफ काफी अच्छी रहेगी. आप अपने प्यार को महसूस करेंगे और एक दूसरे के साथ अच्छा खासा वक्त बिताएंगे. साथ में डिनर डेट का प्लान भी कर सकते हैं. विवाहितों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. आप अपने रिश्ते की अहमियत को समझेंगे. नौकरीपेशा लोगों को काम में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए केवल अपने काम पर ध्यान दें, बाकी बातों से आपको कोई मतलब नहीं होना चाहिए.

व्यापारियों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा. आपको अपने काम को गंभीरता से समझने की जरूरत होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपनी पढ़ाई को क्रिएटिव तरीके से आगे बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. हालांकि, आपको अपने खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

सिंह साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और परिवार के लोगों के साथ समय व्यतीत करेंगे. आपस में एक खास लगाव देखने को मिलेगा. विवाहितों के गृहस्थ जीवन में अगर कोई तनाव होगा, तो उसमें कमी आएगी. आप ईमानदारी से अपना रिश्ता निभाएंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फल देने वाला साबित होगा. अभी आप अपने काम में भी तालमेल बिठा पाएंगे. इसके आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे.

READ More...  फरवरी 2023 साप्ताहिक राशिफल: कुंभ राशिवालों को जमीन-जायदाद में सफलता, मीनवालों का लव पार्टनर से हो सकता है पंगा

नौकरीपेशा लोगों के लिए काम करना एक सुखद एहसास होगा. आप अपने काम को पूरी तरह से ध्यान मग्न होकर करेंगे, जिसका आपको उचित फल मिलेगा. व्यापार कर रहे लोगों के लिए भी यह सप्ताह कुछ ना कुछ लेकर आएगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा. बहुत कुछ सीखने की इच्छा जागृत होगी. इसका उन्हें फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से भी समय अच्छा है. अभी अगर आप व्यायाम और मेडिटेशन पर ध्यान देंगे, तो ज्यादा फायदेमंद रहेगा. यात्रा करने के लिए सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा.

कन्या साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए काफी खूबसूरत रहेगा. आप अपने प्रियजनों के साथ कहीं घूमने जाएंगे और एक रोमांटिक और खूबसूरत समय का आनंद लेंगे. आप किसी वाटर पार्क में भी जा सकते हैं. अपनों के साथ बारिश में भीगने का लुत्फ भी उठा सकते हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में मजबूती से आगे बढ़ेंगे. सप्ताह के अंतिम दो दिनों में अपने प्रिय के साथ डिनर डेट प्लान कर सकते हैं. विवाहितों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा और आपसी समझ से रिश्ता अच्छा रहेगा. आपका काम मजबूती से आगे बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के प्रबल योग बनेंगे. अपने काम पर पूरा ध्यान रखें और इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई कमी बाहर ना आए.

व्यापारियों को भी काम में फायदा होगा. यह सप्ताह आपके लिए प्रॉफिटेबल रहेगा, जिससे आपकी खुशी बनी रहेगी. विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. उनका पढ़ाई में मन लगेगा. वे पाठ्यक्रम से अलग विषयों की भी पढ़ाई करना चाहेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी कोई खास परेशानी नजर नहीं आती. हालांकि, कोई छोटी-मोटी समस्या हो तो ध्यान रखें और डॉक्टर से सलाह लेकर उसका इलाज करें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरूआत सर्वोत्तम रहेगी.

READ More...  25 अक्टूबर 2022 का राशिफल: कर्क राशि वालों की तबीयत रहेगी खराब, सिंह और कन्या राशि वाले आनंद में रहेंगे

Tags: Astrology, Horoscope

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)