
हाइलाइट्स
प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को इस सप्ताह प्रिय से अपने मन की बात कहने में सफलता मिलेगी.
आप गवर्नमेंट से जुड़कर बिजनेस करते हैं तो इस सप्ताह आपको बेहतरीन नतीजे मिलेंगे.
Saptahik Rashifal 11 December To 17 December 2022: दिसंबर 2022 का तीसरा सप्ताह आज 11 दिसंबर रविवार से प्रारंभ हुआ है. यह सप्ताह 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक है. इस सप्ताह में कैसी रहेगी आपकी किस्मत? आपकी आमदनी, बिजनेस और नौकरी का क्या हाल रहेगा? पारिवारिक जीवन और वैवाहिक संबंध कैसे रहेंगे? इन सब बातों को जानने के लिए पढ़ना होगा इस सप्ताह का भविष्यफल. पढ़ें मेष, वृष और मिथुन का साप्ताहिक राशिफल.
मेष साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को इस सप्ताह प्रिय से अपने मन की बात कहने में सफलता मिलेगी. आप अपनी निजी जिम्मेदारियों को भी अच्छी तरह से निभाएंगे. परिवार वालों की नजर में आपका ओहदा बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को भी अपनी मेहनत का अच्छा नतीजा मिलेगा. वे अपने काम को एंजॉय करेंगे. उन्हें मेहनत करने की लत लग चुकी है. वे अपनी इस लत को एंजॉय करेंगे. मेहनत का नशा उनके सिर चढ़कर बोलेगा और इससे उनको सफलता मिलेगी. व्यापारियों को फायदा होगा. आपकी इनकम काफी अच्छी रहेगी. हर काम में सफलता हासिल होगी.
आपका जीवन सुधरेगा और पुरानी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. वे कुछ नया भी पढ़ना चाहेंगे. इसमें उन्हें कुछ जानकारों की भी मदद मिलेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती. कोई छोटी-मोटी समस्या हो तो उसे नजरंदाज न करें, अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है. यात्रा करने के लिए सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. हालांकि किसी बात को लेकर जीवनसाथी से आपकी झड़प हो सकती है. वह किसी बात को लेकर अड़ियल रवैया अपना सकते हैं. ऐसे में आपको शांति और धैर्य से काम लेना होगा. आपसी बातचीत से मामले को सुलझाने की कोशिश करनी होगी. नौकरीपेशा लोग अपने काम को एंजॉय करेंगे. वे अपने काम को खूबसूरत तरीके से अंजाम देंगे. परिवार के लोग भी आपके साथ खड़े नजर आएंगे. व्यापार में बढ़ोतरी होगी. भाई-बहनों का साथ मिलता रहेगा.
आपको गवर्नमेंट की तरफ से भी कोई लाभ मिल सकता है. यदि आप गवर्नमेंट से जुड़कर बिजनेस करते हैं तो इस सप्ताह आपको बेहतरीन नतीजे मिलेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी वे पढ़ाई में आगे बढ़ेंगे. आपको इसके सुखद परिणाम मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत मजबूत रहेगी. किसी तरह की कोई परेशानी नजर नहीं आती. यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन बहुत ही खुशनुमा रहेगा. एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना बढ़ेगी. रोमांस भी होगा, जिससे आकर्षण बढ़ेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य रूप से व्यतीत होगा. अभी आपको अपने प्रिय से शादी के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए. आपके बिजनेस में जबरदस्त तेजी आएगी और आपका प्रॉफिट बढ़ जाएगा, जिससे आप बहुत खुश होंगे. इससे आपके मनोबल में बढ़ोतरी होगी. हल्के-फुल्के खर्चे रहेंगे, लेकिन उससे आपको परेशानी नहीं होगी. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. गवर्नमेंट से कोई लाभ मिल सकता है.
नौकरीपेशा लोगों को भी काम में मजा आएगा. उनकी मेहनत लोगों को दिखाई देगी, जिससे वे लोगों की नजर में आएंगे. इसके अच्छे नतीजे प्राप्त करेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा. यह सप्ताह आपको बहुत कुछ नया दिखा कर जाएगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती. यात्रा करने के लिए यह सप्ताह अच्छा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 09:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)