
हाइलाइट्स
इस सप्ताह आपको नई खुशियां मिलेगी. विवाहितों का जीवन खुशनुमा रहेगा.
सप्ताह के शुरुआती दिनों के बाद आपका भाग्य मजबूती से आपका साथ देगा.
Saptahik Rashifal 11 December To 17 December 2022: दिसंबर 2022 का तीसरा सप्ताह आज 11 दिसंबर रविवार से प्रारंभ हुआ है. यह सप्ताह 11 दिसंबर से 17 दिसंबर तक है. इस सप्ताह में कैसी रहेगी आपकी किस्मत? आपकी आमदनी, बिजनेस और नौकरी का क्या हाल रहेगा? पारिवारिक जीवन और वैवाहिक संबंध कैसे रहेंगे? इन सब बातों को जानने के लिए पढ़ना होगा इस सप्ताह का भविष्यफल. पढ़ें तुला, वृश्चिक और धनु का साप्ताहिक राशिफल.
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको नई खुशियां मिलेगी. विवाहितों का जीवन खुशनुमा रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है. सप्ताह की शुरुआत में ही आप किसी लंबी यात्रा की शुरुआत करेंगे. किसी खूबसूरत जगह जाकर समय बिताना पसंद करेंगे. सप्ताह के मध्य में अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे. नौकरीपेशा लोगों का काम मजबूत रहेगा. इस कारण उनकी छवि भी और मजबूत बनेगी. व्यापार में सफलता मिलेगी. कार्यों में सफलता मिलने से आपका मन भी हर्ष-उल्लास से भर जाएगा. इससे आपका मनोबल ऊंचा होगा. दोस्तों का साथ मिलेगा.
वे हर काम में आपकी मदद करेंगे. परिवार में आपके भाई-बहन और माता-पिता भी आपके साथ खड़े नजर आएंगे. आप पूरे जोश के साथ हर काम को करेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें अभी और मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी. इस मेहनत का आपको फायदा भी होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. हालांकि कोई छोटी-मोटी भी समस्या हो तो उसके उपचार में लापरवाही न बरतें. यात्रा के लिए सप्ताह उत्तम है.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. आपसी झड़प होने के योग बन सकते हैं, इसलिये सावधानी रखें. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. सप्ताह के शुरुआती दिनों के बाद आपका भाग्य मजबूती से आपका साथ देगा, जिससे काम में सफलता मिलती चली जाएगी. आपको गवर्नमेंट से भी लाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं. सरकारी योजना का लाभ उठाने का उचित समय है. खर्चों में कमी आएगी. धन की आवक होगी. इनकम मजबूत होगी. आर्थिक तौर पर यह समय उन्नतिदायक होगा. अपने प्रयासों से सफलता अर्जित करेंगे. नौकरी में मेहनत करने के अच्छे परिणाम मिलेंगे.
व्यापारियों के लिए यह सप्ताह अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए नई नीतियां बनाने में सफलतादायक साबित होगा. व्यापारी अपने काम को किसी नए रूप में बदलना पसंद करेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी वे पढ़ाई में खूब मन लगाकर मेहनत करेंगे. इससे उन्हें अच्छे नतीजे की उम्मीद होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती. वैसे अपने पेट का ध्यान रखें और उसके अनुकूल भोजन लें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत को छोड़कर बाकी दिन अच्छे हैं.
धनु साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बनाने की कोशिश करेंगे. अपने जीवनसाथी को खुशी देंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. पारिवारिक जीवन में आपसी प्रेम भावना बढ़ेगी. आप किसी भी बात को सीधा और स्पष्ट कहना पसंद करेंगे. हालांकि, कुछ लोग इसका बुरा मान सकते हैं. कार्यक्षेत्र की बात करें तो अभी आप खूब मेहनत करेंगे और अपने काम में आगे बढ़ेंगे. व्यापार के सिलसिले में किए गए प्रयास रंग लाएंगे और आपको अच्छा बेनिफिट मिलेगा.
नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह उन्नतिदायक रहेगा. आपने जो उम्मीद की थी, वे खरी उतरेंगी और आपको अच्छे लाभ के मौके मिलेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी आपको पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे. इससे आपको मनोबल ऊंचा होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत ठीक-ठाक रहेगी. बस खानपान पर ध्यान दें. य़ात्रा करने के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 09:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)