saptahik rashifal 11 sept to 17 sept 2022 e0a485e0a49ae0a4bee0a4a8e0a495 e0a4a7e0a4a8 e0a4b2e0a4bee0a4ad e0a495e0a4be e0a4afe0a58be0a497 e0a4b9
saptahik rashifal 11 sept to 17 sept 2022 e0a485e0a49ae0a4bee0a4a8e0a495 e0a4a7e0a4a8 e0a4b2e0a4bee0a4ad e0a495e0a4be e0a4afe0a58be0a497 e0a4b9 1

हाइलाइट्स

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा है. आपकी मेहनत सफल होगी.
विद्यार्थियों की बात करें तो पढ़ाई के मामले में यह सप्ताह अच्छा रहेगा.

Saptahik Rashifal 11 Sept To 17 Sept 2022: सितंबर 2022 का तीसरा सप्ताह 11 तारीख दिन शनिवार से शुरु हुआ है. यह सप्ताह 11 सितंबर से 17 सितंबर तक है. इस सप्ताह में मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के जीवन में कई तरह की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं. किसी के लिए यह सप्ताह अच्छा होगा तो किसी के लिए मिला-जुला हो सकता है. ग्रहों और नक्षत्रों का प्रभाव सभी के जीवन में देखने को मिलता है. आइए जानते हैं कि यह सप्ताह मकर, कुंभ और मीन राशिवालों के लिए कैसा रहने वाला है. पढ़ें साप्ताहिक राशिफल.

मकर साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में ही आप किसी यात्रा पर होंगे. दोस्तों के साथ घूमना हो या फिर धार्मिक यात्रा करना हो, इस सप्ताह आप किसी न किसी यात्रा पर जरूर जा सकते हैं. विवाहितों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. ससुराल में भी कुछ अच्छे कार्यक्रम होने के योग बन रहे हैं. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को थोड़ी निराशा हो सकती है. अभी आपको अपने कामकाज पर ज्यादा ध्यान देना होगा. नौकरी के सिलसिले में किए गए प्रयास सफल होगे, लेकिन आपकी नौकरी छूट सकती है, इसलिए सावधानी से आगे बढ़ें.

अपने काम में कोई कमी न छोड़ें- अगर नौकरी छूट भी जाए तो भी आपको परेशानी नहीं होगी क्योंकि दूसरी नौकरी शीघ्र ही आपके हाथ में आ जाएगी. व्यापारियों की बात करें तो वे अपने काम में मजबूती से डटे रहेंगे, जिसके अच्छे नतीजे भी देखने को मिलेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. उनका पढ़ाई में मन लगेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी समय ठीक है. आपकी सेहत में सुधार होगा. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन को छोड़कर शेष समय उत्तम है.

READ More...  14 अगस्त 2022 का राशिफल: कर्क राशि वालों को संतान की चिंता होगी, सिंह, कन्या राशि वाले रहेंगे स्वस्थ

कुंभ साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. कोशिश करने से आप अपने प्रिय के दिल में अच्छी जगह बना पाएंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी अच्छा चलेगा. ससुराल से आपके संबंध अच्छे रहेंगे और ससुराल के लोग भी आपके गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बनाने में योगदान देंगे. परिवार में खुशियां रहेंगी. किसी बात को लेकर आपकी मां आपसे नाराज हो सकती हैं. आपके साथ उनका झगड़ा भी हो सकता है. ऐसे में उनकी बात प्यार से सुनें और मामले को शांत करने की कोशिश करें. अभी धन की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. खर्चों में थोड़ी कमी आएगी.

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा है. आपकी मेहनत सफल होगी. व्यापारियों को भी काम में सफलता मिलेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो आपके लिए यही कहा जा सकता है कि अभी आप पढ़ाई को लेकर निश्चिंत रहें और मेहनत करें. आपको अपनी मेहनत का उचित परिणाम मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपके लिए सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा. जरा सी भी लापरवाही आपके लिए जी का जंजाल बन सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह अच्छा रहने वाला है.

मीन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए हर तरह से अच्छा रहेगा. विवाहितों के जीवन में खुशियां आएंगी. जीवनसाथी और आपके बीच की अंडरस्टैंडिंग मजबूत होने से यह रिश्ता खूबसूरती से आगे बढ़ेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने रिश्ते में कुछ निराशा महसूस होगी क्योंकि आपको अपने प्रिय से उतना सपोर्ट नहीं मिलेगा, जितना आप उनसे उम्मीद कर रहे थे. अभी आपको प्रचुर मात्रा में धन लाभ हो सकता है. अचानक से भी कुछ धन लाभ के योग बनेंगे. आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर किसी कलात्मक कार्य से भी धन अर्जित कर सकते हैं. विद्वानों का सहयोग मिलेगा.

READ More...  Makar Love Rashifal 2023: नए साल में लवर को कर सकते हैं शादी के लिए प्रपोज, मकर राशि वाले पढ़ें अपना लव राशिफल

आपकी तारीफ होगी. नौकरी में आपकी प्रशंसा होगी. आपका काम मजबूत रहेगा. यदि आप बिजनेस करते हैं तो इस सप्ताह अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए लोगों से मिल सकते हैं और उनके समक्ष कोई बिजनेस प्रपोजल रख सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो पढ़ाई के मामले में यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपका मन करेगा कि आप कुछ नई-नई चीजें सीखें. यह सब आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से भी कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती, इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि छोटी-मोटी समस्या भी हो तो उसका इलाज करवाएं और खानपान पर ध्यान दें. यात्रा के लिए सप्ताह उत्तम है.

Tags: Astrology, Horoscope

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)