saptahik rashifal 11 sept to 17 sept 2022 e0a4a8e0a58ce0a495e0a4b0e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4aee0a58be0a4b6e0a4a8 e0a495e0a4be
saptahik rashifal 11 sept to 17 sept 2022 e0a4a8e0a58ce0a495e0a4b0e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4aee0a58be0a4b6e0a4a8 e0a495e0a4be 1

हाइलाइट्स

प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह खट्टी-मीठी बातों के साथ आगे बढ़ेगा.
व्यापारियों को अपने काम पर अभी और ज्यादा ध्यान देना होगा.

Saptahik Rashifal 11 Sept To 17 Sept 2022: सितंबर 2022 का तीसरा सप्ताह 11 तारीख दिन शनिवार से शुरु हुआ है. यह सप्ताह 11 सितंबर से 17 सितंबर तक है. इस सप्ताह में तुला, वृश्चिक और धनु राशि के लोगों के जीवन में कई तरह की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं. किसी के लिए यह सप्ताह अच्छा होगा तो किसी के लिए मिला-जुला हो सकता है. ग्रहों और नक्षत्रों का प्रभाव सभी के जीवन में देखने को मिलता है. आइए जानते हैं कि यह सप्ताह तुला, वृश्चिक और धनु राशिवालों के लिए कैसा रहने वाला है. पढ़ें साप्ताहिक राशिफल.

तुला साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा. सुखद दांपत्य जीवन के लिए आपको ससुराल वालों से भी विचार-विमर्श कर जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते में सुधार करना होगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह खट्टी मीठी बातों के साथ आगे बढ़ेगा. खर्चों में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा. हालांकि, मेहनत से आपकी आय में थोड़ी तेजी आएगी, जिससे आपको थोड़ी खुशी जरूर मिलेगी. नौकरीपेशा लोग अपने काम को एंजॉय करेंगे. हल्के-फुल्के उतार-चढ़ाव के बीच आपका काम ठीक-ठाक चलेगा.

व्यापारियों को अपने काम पर अभी और ज्यादा ध्यान देना होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए सप्ताह सामान्य है. पढ़ने के योग भी अच्छे हैं. मेहनत करते रहें. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखना पड़ेगा. बेवजह के खानपान से सेहत बिगड़ सकती है. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह ज्यादा अच्छा नहीं है.

READ More...  Thursday Ka Rashifal: रक्षाबंधन पर सगे-संबंधियों के घर आने से आनंद महसूस होगा, मिलेंगे शुभ समाचार

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए खुशखबरी या कोई शुभ समाचार लेकर आ सकता है. विवाहितों को अपने संतान से संबंधित कोई शुभ सूचना मिल सकती है. यदि आप प्रेम जीवन बिता रहे हैं तो आपकी लव लाइफ की गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगेगी. यदि अभी आप किसी को प्रपोज करने जा रहे हैं तो आपको निराशा नहीं होगी. उत्तर हां में मिल सकता है. विवाहितों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. जीवनसाथी को कोई अच्छा लाभ मिलेगा, जिससे आप भी लाभान्वित होंगे.

काम के सिलसिले में यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. गवर्नमेंट से भी अच्छे लाभ मिलेंगे. आपको प्रोन्नति मिल सकती है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में जबरदस्त नतीजे मिलेंगे. कंपटीशन में भी सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं. अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत ठीक रहेगी.

धनु साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत से ही परिवार में काफी खुशियां रहेंगी. परिवार के बुजुर्ग अपने दिल की बात आपसे कहकर हल्का महसूस करेंगे. उनके आशीर्वाद से आपको अपने काम में सफलता मिलेगी. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन काफी सावधानी बरतनी होगी. आप अपनी गृहस्थी को बहुत प्यार से आगे बढ़ाएंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपनी क्रिएटिविटी के चलते अपने प्रिय को खुश करने में कामयाब हो जाएंगे.

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है. जमकर मेहनत कीजिए और उसके अच्छे नतीजों को एंजॉय करें. व्यापारियों वर्ग के लिए यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपको कुछ नई योजनाओं पर काम करना होगा. उनके लिए टाइम लिमिट भी होगी, इसलिए सावधानी से काम करें, तभी अच्छे नतीजे मिल पाएंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. वे पढ़ाई पर फोकस भी कर पाएंगे, लेकिन आपको बुरी संगति से बचने की जरूरत है. ऐसा न करने से आपको नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नहीं नजर आती. हालांकि, अपने खानपान का ध्यान रखें और नियमित दिनचर्या का पालन करें. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह की
शुरुआत से लेकर अंतिम दो दिनों से पहले का समय उत्तम रहेगा.

READ More...  आज का राशिफल, 7 जुलाई 2022: मेष राशि वालों को होगा लाभ, वृष और मिथुन राशि वाले बाहर का खाने से बचें

Tags: Astrology, Horoscope

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)