
Saptahik Rashifal 12 June To 18 June 2022: जून माह का तीसरा सप्ताह आज 12 जून दिन रविवार से शुरू हुआ है. इस सप्ताह में मेष, वृषभ और मिथुन राशि वालों के जीवन में कई प्रकार के बदलाव हो सकते हैं. आइए जानते हैं मेष, वृषभ और मिथुन का साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope).
मेष साप्ताहिक राशिफल
मेष राशि के लिए यह सप्ताह मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. यदि आप विवाहित हैं, तो इस समय आप अपने गृहस्थ जीवन का फायदा उठाने से नहीं चूकेंगे और अपने जीवनसाथी को खुश करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. लव लाइफ के लिहाज से यह समय सामान्य रहेगा. आपको अपने प्रिय के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. सप्ताह की शुरुआत में आप नए तरीके से अपने व्यापार में तेजी लाने की कोशिश करेंगे. खर्चों में बढ़ोत्तरी होने से थोड़ी चिंताएं तो बढ़ेंगी, लेकिन आपकी इनकम ठीक-ठाक रहेगी.
नौकरीपेशा लोगों को अपने काम का अच्छा फल मिलेगा. सप्ताह के अंत में आप किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. यह यात्रा आपको किसी धार्मिक स्थान की ओर खींचेगी. विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. उनका पढ़ाई में मन लगेगा और उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो सप्ताह के मध्य में आपको बेवजह की चिंताएं रहेंगी, जिनसे आपकी सेहत बिगड़ सकती है. इनसे दूर रहने की कोशिश करें. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
वृषभ राशि के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को इस समय में आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. उनके रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा. इस सप्ताह कोई भी यात्रा करने की ना सोचें, अन्यथा परेशानी हो सकती है. अभी आपकी इनकम ठीक-ठाक रहेगी. आप अपने मन की इच्छा पूरी करने के लिए कुछ खर्च कर सकते हैं, जिससे सुख सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी. नौकरीपेशा लोगों को मेहनत का अच्छा नतीजा मिलेगा. काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे आपका इंतजार कर रहे हैं.
व्यापारियों को जबरदस्त लाभ के संकेत मिल रहे हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी पढ़ाई में उन्हें किसी गुरु का साथ मिल सकता है. उनके निर्देशन में आप पढ़ाई को आगे बढ़ाएंगे और अच्छी तरह अपना काम करेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत बिगड़ सकती है. इसमें खर्चे हो सकते हैं. अभी आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. इसे लेकर आपको चिंता रहेगी. यात्रा करने के लिए सप्ताह अच्छा नहीं है.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों की लव लाइफ एक कठिन दौर से गुजर रही है. इस सप्ताह आप इसे बचाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे. हालंकि, इस दौरान आपको अपने प्रिय की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. घबराएं नहीं. विवाहितों का गृहस्थ जीवन हल्की-फुल्की चुनौतियों से होकर गुजरेगा. ऐसे समय में आपको शांति से काम लेना होगा. नौकरीपेशा लोग अपने काम के प्रति सजग रहेंगे. यह आपके लिए प्रतिष्ठा का विषय होगा, इसलिए अच्छा प्रदर्शन करना आपके लिए जरूरी होगा.
व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. अभी उन्हें कुछ नए टेंडर प्राप्त करने के लिए आवेदन करने में सफलता मिल सकती है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में और ज्यादा फोकस करने की जरूरत पड़ेगी. ध्यान भटकाव की समस्या हो सकती है. ऐसे में मेडिटेशन से लाभ होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 12, 2022, 09:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)