saptahik rashifal 18 sept to 24 sept 2022 e0a4ace0a4bfe0a49ce0a4a8e0a587e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aee0a581e0a4a8e0a4bee0a4abe0a4be e0a494e0a4b0
saptahik rashifal 18 sept to 24 sept 2022 e0a4ace0a4bfe0a49ce0a4a8e0a587e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4aee0a581e0a4a8e0a4bee0a4abe0a4be e0a494e0a4b0 1

हाइलाइट्स

विवाहितों का दांपत्य जीवन अब धीरे-धीरे खूबसूरती की ओर बढ़ेगा.
नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा.
विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उच्च शिक्षा में आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे.

Saptahik Rashifal 18 Sept To 24 Sept 2022: सितंबर माह का नया सप्ताह आज 18 सितंबर शनिवार से प्राारंभ हो रहा है. यह 18 सितंबर से 24 सितंबर तक है. इस सप्ताह में आपका करियर, बिजनेस, आय, एजुकेशन, स्वास्थ्य, लव लाइफ, पारिवारिक संबंध आदि कैसा रहेगा, यह सब आपके फैसलों और व्यवहार पर निर्भर करेगा, लेकिन आपकी राशियों पर होने वाले प्रभावों से भी असर पड़ेगा. आइए जानते हैं कि इस सप्ताह तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों की लाइफ कैसी रहने वाली है.

तुला साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. विवाहितों का दांपत्य जीवन अब धीरे-धीरे खूबसूरती की ओर बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ जो तनाव है, उसे दूर कर पाने में अभी आप सफल होंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपका रिश्ता रोमांस से भर जाएगा. आप एक-दूसरे को ज्यादा वक्त देंगे और समझदारी दिखाएंगे. अभी आपका भाग्य मजबूत रहेगा, जिससे काम में सफलता मिलेगी. सप्ताह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों के काम में और भी तेजी आएगी और आपको प्रशंसा मिलेगी.

व्यापारियों को प्रॉफिट पाने के लिए थोड़ी और प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है. खर्चों में थोड़ी तेजी आएगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. आप एक से ज्यादा विषयों पर अपना ध्यान केंद्रित कर पाने में सफल होंगे, जिसके सुखद नतीजे भी आपको प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें को अभी आपकी सेहत में सुधार होगा- यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है.

READ More...  Friday Ka Rashifal: आज किसी व्यक्ति की तरफ होंगे आकर्षित, लव लाइफ में आएगा ट्विस्ट, पढ़ें अपना राशिफल

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा, लेकिन काम में व्यस्तता के चलते एक-दूसरे से बातचीत में कमी आएगी. इससे दोनों तरफ से थोड़ी नाराजगी हो सकती है. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपने
रिश्ते को लेकर काफी पजेसिव होंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आपके बॉस से आपकी खूब जमेगी. व्यापारियों को अपने काम में अच्छी सफलता प्राप्त होगी. इससे आपकी आय भी बढ़ेगी.

विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उच्च शिक्षा में आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे. वे अपने ज्ञान को बेहतर तरीके से मजबूत बना पाएंगे. किसी विद्वान व्यक्ति का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा. कोई बड़ी समस्या तो नहीं दिखती, लेकिन आपको अपने खान-पान का ध्यान रखना होगा. ज्यादा तेल-मसाले वाली चीजों से परहेज करें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत को छोड़कर शेष समय आपके लिए अच्छा रहेगा.

धनु साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य तौर पर फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशहाल रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह कुछ नई खबरें लेकर आएगा. अभी आपको अपने प्रिय के करीब जाने के लिए उनके कुछ संदेहों को दूर करना होगा. आप पाई-पाई जोड़ कर खुद को मजबूत बनाएंगे. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. खर्चों में कमी आएगी. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता हासिल होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है. आपको सरकारी नौकरी मिलने के योग बन सकते हैं. नौकरी में उच्च पद पाने के भी प्रबल योग बन रहे हैं, इसलिए अपनी तरफ से कोई गलती न करें.

READ More...  Budh Grah Upay: पद-प्रतिष्ठा को प्रभावित करता है कमजोर बुध, प्रबल करने के लिए करें ये उपाय

व्यापारियों को अपने काम में सफलता मिलेगी और आप मजबूत इच्छाशक्ति दिखाते हुए थोड़ा रिस्क लेकर अपने काम को आगे बढ़ाने में सफल होंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में अपनी तेज बुद्धि का फायदा मिलेगा. मुश्किल चुनौतियों को हल करने में भी आपको आसानी होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपने स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना होगा. मौसमी समस्या हो तो इसका उचित निदान कराएं. यात्रा के लिए शुरुआत को छोड़कर यह सप्ताह अच्छा रहेगा.

Tags: Astrology, Horoscope

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)