
हाइलाइट्स
यह सप्ताह आपको बहुत कुछ सोचने समझने पर मजबूर करेगा.
बिजनेस पार्टनर के जरिए आपको लाभ होगा.
Saptahik Rashifal 20 Nov To 26 Nov 2022: नवंबर 2022 के चौथे सप्ताह की शुरूआत आज 20 नवंबर दिन रविवार से हुई है. यह सप्ताह 20 नवंबर से 26 नवंबर तक है. इस सप्ताह में गुरु मीन राशि में मार्गी हो रहा है. ग्रह नक्षत्रों की चाल का असर सभी लोगों के जीवन पर पड़ेगी. इस सप्ताह आपका बिजनेस या करियर कैसा रहेगा? आपकी सेहत कैसी रहेगी? आमदनी बढ़ेगी या फिर खर्चा बढ़ेगा? क्या कहते हैं इस सप्ताह आपकी किस्मत के सितारे? जानने के लिए पढ़ें मेष, वृष और मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल.
मेष साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपको बहुत कुछ सोचने समझने पर मजबूर करेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह समय सामान्य रहेगा. आपके अंतरंग संबंधों में बढ़ोतरी होगी. प्यार और रोमांस बढ़ेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. आपको ससुराल के लोगों से मिलने-जुलने का मौका मिलेगा. ससुराल में कोई फंक्शन अटेंड करने जा सकते हैं. आपने पहले कुछ गलतियां की हैं और यह समय उन गलतियों को स्वीकार कर उनका पश्चाताप करने का है. आपने जिन-जिन का दिल दुखाया है, उनसे माफी मांगें और अपने दिल की बात उनके समक्ष रखें. इससे आपको अंदर से संतुष्टि मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम से काम रखने की जरूरत है. दूसरों की बातों में दखल देना नुकसानदायक हो सकता है.
व्यापार कर रहे लोगों को जबरदस्त लाभ के योग बनेंगे. बिजनेस पार्टनर के जरिए आपको लाभ होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी आप काफी मेहनत करेंगे. आपको इसके सुखद परिणाम भी मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन असंतुलित खानपान से कुछ
हल्की-फुल्की दिक्कतें आ सकती हैं. यात्रा करने के लिए सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. आप दोनों के बीच प्रेम की कोमल भावनाओं का उदय होगा. आप एक-दूसरे से अपने दिल का हाल सुना कर और भी निकट आ जाएंगे. विवाहितों का गृहस्थ जीवन प्यार से भरपूर रहेगा. आपका जीवनसाथी इंटेलिजेंट है और वह आपकी मदद करेगा. सप्ताह की शुरुआत से ही आप अपनी इनकम को बढ़ाने के बारे में सोचेंगे, आप उन चीजों के बारे में भी सोचेंगे, जो आपके खर्चों के बढ़ा रही हैं.उनपर भी नियंत्रण करना आपकी पहली प्राथमिकता होगी. आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में यह सप्ताह काफी मददगार होगा और आपको काफी कुछ देकर जाएगा.
आपका बिजनेस पार्टनर भी आपका काफी मददगार बनेगा. इनकम सुधरेगी और खर्चों में कमी आएगी, जिससे आप मजबूत रहेंगे. नौकरीपेशा लोग अपने काम में आगे बढ़ेंगे और हमेशा की भांति अपने काम को पूरी ईमानदारी से करेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो उनके लिए यह सप्ताह मजबूती लेकर आएगा. उनका पढ़ाई में मन लगेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. हालांकि आपको अपने खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है. यात्रा करने के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन ठीक-ठाक रहेगा. जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है, उनका ध्यान रखें. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों की टेंशन कम होगी. आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों और नौकरीपेशा जीवन के बीच तालमेल बैठा पाएंगे, जिससे इस समय आप सिकंदर बन जाएंगे. आप बहुत खुश रहेंगे और सभी जगह आपकी पूछ होगी. आपको तारीफ मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को अपने बॉस का सानिध्य मिलेगा.
जो लोग व्यापार करते हैं उन्हें थोड़ा सा ध्यान देना होगा. खर्चे बढ़ सकते हैं. पैसों का निवेश सोच समझ कर करेंक्योंकि अभी थोड़ी परेशानी हो सकती है. विद्यार्थियों की बात करें तो पढ़ाई में एकाग्रता रहेगी और वे अच्छी तरह पढ़ाई कर सकेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी, हालांकि अभी आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह की शुरुआत
अच्छी रहेगी,
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 09:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)