
हाइलाइट्स
नौकरीपेशा लोग अपने काम में अच्छे से अच्छा परफॉर्म करने की कोशिश करेंगे.
सप्ताह की शुरुआत में ससुराल के लोगों से आपकी मुलाकात होगी.
Saptahik Rashifal 23 Oct To 29 Oct 2022: अक्टूबर 2022 का अंतिम सप्ताह आज 23 अक्टूबर रविवार से शुरू हुआ है. यह सप्ताह 29 अक्टूबर शनिवार तक है. दिवाली के इस सप्ताह में किन राशिवालों पर होगी माता लक्ष्मी की कृपा? किनको मिलेगा भाग्य का साथ? किसे मिलेगा नौकरी, बिजनेस, प्रेम संबंधों और पारिवारिक मामलों में सफलता? आइए जानते हैं कि क्या कहते हैं मकर, कुंभ और मीन की किस्मत के सितारे? पढ़ें साप्ताहिक राशिफल.
मकर साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए काफी जबरदस्त रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण स्थितियों से बाहर निकलेगा और आप प्रेम के सागर में गोते लगाएंगे. आपको अपने जीवनसाथी से नज़दीकियां महसूस होंगी आर आप अपने रिश्ते को एक नए लेवल पर लेकर जाएंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए भी यह सप्ताह थोड़ा सा कमजोर रहेगा. आपको खुद पर ध्यान देना होगा, कि कहीं आपके बर्ताव से आपके परिवार को तकलीफ न पहुंचे. भाग्य की प्रबलता के चलते काम में सफलता मिलती चली जाएगी. कम प्रयास में भी आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना बनेगी. भाग्य आपके साथ खड़ा है, इसलिए जिस काम में भी हाथ आजमाना चाहें आजमा सकते हैं.
नौकरीपेशा लोगों के काम में बहुत तेजी आएगी. बीच-बीच में आप काम से जी भी चुराएंगे, लेकिन फिर वापस अपनी तन्मयता के साथ काम पर जुड़ जाएंगे, जिसके बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपको प्रमोशन या इंक्रीमेंट मिल सकता है. व्यापारियों के लिए लिए यह समय कुछ नया करने का है. कुछ नए प्रयोग करने से आपको फायदा मिलेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी पढ़ाई में आपका मन लगेगा. पढ़ाई के लिए किसी के मार्गदर्शन से अच्छी सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय अच्छा है. कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नजर नहीं आती. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत सर्वोत्तम है.
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में ससुराल के लोगों से आपकी मुलाकात होगी. आप उनके मन की बात जानेंगे और अपने दिल की बात उनसे कहेंगे, जिससे रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा. प्रेम जीवन बिताने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कमजोर रहेगा, क्योंकि रिश्ते में तनाव बढ़ने से एक-दूसरे से दूरी बढ़ सकती है. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह काफी बेहतर रहेगा. काम के सिलसिले में काफी यात्रा भी करेंगे. लंबी यात्रा करने से थकान भी होगी, लेकिन उसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे. नौकरीपेशा लोग अपने काम में अच्छे से अच्छा परफॉर्म करने की कोशिश करेंगे, फिर भी नौकरी बदलने का मन हो सकता है.
विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई को लेकर काफी ध्यान देना होगा. एकाग्रता भंग होगी, जिसका नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी शारीरिक थकान संबंधी समस्या हो सकती है. इसके लिए आपको आराम करने की जरूरत है. खानपान पर भी ध्यान देना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत को छोड़कर बाकी समय अच्छा रहेगा.
मीन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों को अपने जीवनसाथी के व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे. जीवनसाथी एकदम से बहुत ज्यादा तार्किक बातें करने लगेंगे, लेकिन आज उनसे हास्य-विनोद से भरी बातें सुनकर परिवार का और आपका मन भी हल्का हो जाएगा और सब खुशी-खुशी समय बिताएंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने प्रिय से वह भावनात्मक सपोर्ट नहीं मिलेगा, जो अब तक उन्हें मिलता रहा है, जिससे उन्हें थोड़ी निराशा हो सकती है. इस बारे में उनसे खुलकर बात करें. सप्ताह की शुरुआत में आप अपने बिजनेस को लेकर काफी चिंतित रहेंगे, क्योंकि कुछ ऐसी चीजें होंगी, जो आपकी चिंताओं को बढ़ाएंगी. ठंडे दिमाग से काम लेकर आप एक-एक करके उन
चुनौतियों को हल करने में कामयाब होंगे.
नौकरीपेशा लोगों को अपने काम का शुभ फल मिलेगा और आप अपने काम में डटे रहेंगे. इसके बावजूद
किसी न किसी बात को लेकर बॉस से आपकी झड़प हो सकती है, इसलिए बेहद सावधान रहें, क्योंकि इसका असर आपके काम पर पड़ सकता है. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपका स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा. कोई बड़ी समस्या तो नजर नहीं आती, लेकिन आपको अपनी दिनचर्या को नियमित बनाए रखने की जरूरत होगी. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम 2 दिन अच्छे रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology
FIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 09:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)