
हाइलाइट्स
इस सप्ताह कोई भी बड़ा काम हाथ में ना लें और पुराने कामों में भी काफी ध्यान से आगे बढ़ें.
व्यापारियों के लिए यह सप्ताह फायदे से ज्यादा निवेश करने वाला है.
Saptahik Rashifal 25 Sept To 01 Oct 2022: सितंबर 2022 का अंतिम सप्ताह आज 25 सितंबर रविवार से प्राारंभ हुआ है. यह 25 सितंबर से 01 अक्टूबर तक है. यह शारदीय नवरात्रि का सप्ताह है. मां दुर्गा की कृपा सब पर हो. इस सप्ताह में मेष, वृष और मिथुन राशि के जातकों के बिजनेस, करियर, एजुकेशन, आय, हेल्थ, पारिवारिक संबंध, लव लाइफ आदि कैसा रहेगा, यह सब आपकी राशियों पर होने वाले ग्रहों और नक्षत्रों के बदलाव एवं उनकी परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. आइए जानते हैं कि इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका भाग्य?
मेष साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह आनंददायक रहेगा. आप उनको अपने दोस्तों से मिलवा सकते हैं. इस सप्ताह कोई भी बड़ा काम हाथ में ना लें और पुराने कामों में भी काफी ध्यान से आगे बढ़ें. अभी आपके खिलाफ कोई चाल चल सकता है. आपके विरोधी हावी रहेंगे और आपको परेशान करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे. कार्यों में विलंब होगा. बनते-बनते कुछ कार्य अटक भी सकते हैं, लेकिन हिम्मत न हारें और मेहनत करना जारी रखें.
नौकरीपेशा लोगों को मेहनत करने से ही फल मिलेगा. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह फायदे से ज्यादा निवेश करने वाला है. आपको निवेश के रूप में काफी पैसा खर्च करना पड़ेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी पढ़ाई में थोड़े उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको शेड्यूल बनाकर उसके मुताबिक आगे बढ़ने की जरूरत है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको केवल अपने खान-पान पर ध्यान देने और सावधानी से वाहन चलाने की जरूरत है. यात्रा करने के लिए सप्ताह का अंतिम दिन अच्छा रहेगा.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपनी लव लाइफ को लेकर काफी परेशान रहेंगे, क्योंकि एक से ज्यादा लोगों में आपका इंटरेस्ट जग सकता है. एक से ज्यादा लोग आपको प्रपोज भी कर सकते हैं. ऐसे में आपको ध्यान रखना होगा क्योंकि सच्चा प्यार किसी एक के साथ ही सही हो सकता है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को अपनी मेहनत का अच्छा नतीजा मिलेगा. आपके द्वारा किए गए कार्यों को अभी अच्छा परिणाम मिलना शुरू हो जाएगा. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह इनकम बढ़ाने वाला साबित होगा.
आपके प्रॉफिट में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनकी पढ़ाई में थोड़ी बाधा आ सकती है. आपके अपने दोस्त ही आपकी परेशानी और बाधा का कारण होंगे. ऐसे में अभी आपको उनसे दूर रहना होगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आती. आपकी सेहत में भी सुधार होगा, लेकिन पेट में गड़बड़ी की शिकायत हो सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में आप काम के सिलसिले में कोई यात्रा कर सकते हैं.
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा. आपका जीवनसाथी अभी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाएगा, जो आपको काफी पसंद आएगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को इस सप्ताह अपने प्रिय को अपने घरवालों से इंट्रोड्यूस करा देना चाहिए. अभी आप घर परिवार पर पूरा ध्यान दे पाएंगे. परिवार की जरूरतों को समझेंगे. घरेलू जरूरत के सामानों की भी खरीदारी करेंगे. अभी घरेलू खर्च में बढ़ोतरी होगी. काम पर भी फोकस करने की कोशिश करेंगे. इससे दोनों जगह आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे.
नौकरीपेशा लोगों को काम में बरकत मिलेगी. आपका काम आगे बढ़ेगा. व्यापारी अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नई योजनाएं लेकर आ सकते हैं. उनमें से कुछ योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालना ही जरूरी होगा, लेकिन कुछ योजनाएं आपके बहुत काम आएंगी। विद्यार्थियों की बात करें तो अभी पढ़ाई में आपका मन लगेगा, लेकिन आपको शेड्यूल बनाकर उसके मुताबिक पढ़ाई करनी होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. आप हर काम को पूरी एनर्जी से करेंगे. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह के मध्य का समय अच्छा रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 25, 2022, 09:00 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)