sargam koushal e0a4b8e0a4b0e0a497e0a4ae e0a495e0a58ce0a4b6e0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a49ce0a580e0a4a4e0a4be e0a4aee0a4bfe0a4b8e0a587e0a49c
sargam koushal e0a4b8e0a4b0e0a497e0a4ae e0a495e0a58ce0a4b6e0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a49ce0a580e0a4a4e0a4be e0a4aee0a4bfe0a4b8e0a587e0a49c 1

नई दिल्ली. जम्मू की रहने वाली सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन कर दिया है. इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के 63 देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था. करीब 21 साल के बाद किसी भारतीय महिला ने इस खिताब को जीता है. सरगम कौशल से पहले साल 2001 में डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने ये खिताब जीता था.  मिसेज इंडिया पेजेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी अनाउंसमेंट की गई है.

खिताब जीतने के बाद जम्मू-कश्मीर की रहने वाली सरगम ​​कौशल ने भी एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘मैं बहुत खुश हैं. हमें 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है. मैं बहुत उत्साहित हूं. लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड.’ 32 वर्षीय सरगम कौशल मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. सरगम ने इंग्लिश लिट्रेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन की है. सरगम विशाखापट्टनम में टीचर के तौर पर काम भी कर चुकी हैं. साल 2018 में सरगम कौशल ने शादी की. उनके पचि इंडियन नेवी में हैं. बता दें कि मिसेज वर्ल्ड विवाहित महिलाओं की पहली सौंदर्य प्रतियोगिता है. इसकी शुरुआत 1984 में हुई थी.

पहले इसका नाम मिसेज अमेरिका था लेकिन बाद में इसे मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड कर दिया गया. इसे 1988 में ही मिसेज वर्ल्ड के रूप में जाना जाने लगा. पिछले कुछ वर्षों में, मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में 80 से अधिक देशों ने हिस्सा लिया है, जिनमें सबसे अधिक विजेता अमेरिका के हैं. पहला मिसेज वर्ल्ड खिताब जीतने वालीं महिला श्रीलंका की रोजी सेनायायाके थीं.

READ More...  गर्लफ्रेंड से मिलने विदेश गया, पत्नी से छिपाने को फाड़े पासपोर्ट के पेज, एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार

साल 2001 में डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब हासिल किया था. अदिति ये खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं. अदिति एक एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने भेजा फ्राई, दे दना दन, स्माइल प्लीज जैसी फिल्मों में काम किया है. 2022 के पेजेंट में अदिति ज्यूरी मेंबर में शामिल हुई थीं.

Tags: Entertainment news., Jammu

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)