
नई दिल्ली. जम्मू की रहने वाली सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन कर दिया है. इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के 63 देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था. करीब 21 साल के बाद किसी भारतीय महिला ने इस खिताब को जीता है. सरगम कौशल से पहले साल 2001 में डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने ये खिताब जीता था. मिसेज इंडिया पेजेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी अनाउंसमेंट की गई है.
खिताब जीतने के बाद जम्मू-कश्मीर की रहने वाली सरगम कौशल ने भी एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘मैं बहुत खुश हैं. हमें 21-22 साल बाद ताज वापस मिला है. मैं बहुत उत्साहित हूं. लव यू इंडिया, लव यू वर्ल्ड.’ 32 वर्षीय सरगम कौशल मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. सरगम ने इंग्लिश लिट्रेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन की है. सरगम विशाखापट्टनम में टीचर के तौर पर काम भी कर चुकी हैं. साल 2018 में सरगम कौशल ने शादी की. उनके पचि इंडियन नेवी में हैं. बता दें कि मिसेज वर्ल्ड विवाहित महिलाओं की पहली सौंदर्य प्रतियोगिता है. इसकी शुरुआत 1984 में हुई थी.
पहले इसका नाम मिसेज अमेरिका था लेकिन बाद में इसे मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड कर दिया गया. इसे 1988 में ही मिसेज वर्ल्ड के रूप में जाना जाने लगा. पिछले कुछ वर्षों में, मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता में 80 से अधिक देशों ने हिस्सा लिया है, जिनमें सबसे अधिक विजेता अमेरिका के हैं. पहला मिसेज वर्ल्ड खिताब जीतने वालीं महिला श्रीलंका की रोजी सेनायायाके थीं.
साल 2001 में डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब हासिल किया था. अदिति ये खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं. अदिति एक एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने भेजा फ्राई, दे दना दन, स्माइल प्लीज जैसी फिल्मों में काम किया है. 2022 के पेजेंट में अदिति ज्यूरी मेंबर में शामिल हुई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Jammu
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 22:55 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)