sarkari naukri e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a580e0a4af e0a486e0a4b5e0a4bee0a4b8 e0a4ace0a588e0a482e0a495 e0a4aee0a587
sarkari naukri e0a4b0e0a4bee0a4b7e0a58de0a49fe0a58de0a4b0e0a580e0a4af e0a486e0a4b5e0a4bee0a4b8 e0a4ace0a588e0a482e0a495 e0a4aee0a587 1

NHB Recruitment 2023: राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) ने जनरल मैनेजर स्केल- VII, डिप्टी जनरल मैनेजर स्केल- VI, असिस्टेंट जनरल मैनेजर स्केल- V, रीजनल जनरल मैनेजर- IV, मैनेजर स्केल – III और डिप्टी मैनेजर स्केल – II के पदों (NHB Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो इन पदों (NHB Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nhb.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (NHB Recruitment 2023) के लिए 14 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुकी है.

NHB के इन पदों (NHB Recruitment 2023) पर भर्ती के लिए उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://nhb.org.in/ के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक NHB Recruitment 2023 Notification PDF पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. NHB Recruitment 2023 के तहत कुल 35 पदों को भरा जाएगा.

NHB Recruitment 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 14 जनवरी
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 6 फरवरी

NHB Recruitment 2023 के लिए रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 35 पदों को भरा जाएगा.

NHB Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 175/- रुपये
अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 850/- रुपये

NHB Recruitment 2023 के लिए योग्यता मानदंड
जनरल मैनेजर फाइनेंस – चार्टर्ड एकाउंटेंट के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट और न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
डिप्टी जनरल मैनेजर (प्रोजेक्ट फाइनेंस) – चार्टर्ड एकाउंटेंट के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट और कम से कम 12 साल का अनुभव होना चाहिए.
डिप्टी जनरल मैनेजर (क्रेडिट) – सीए के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट और न्यूनतम 12 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (आईटी) – कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट डिग्री या समकक्ष और बैंकों में कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.

READ More...  मेला से लौट रही महादलित नाबालिग बच्ची से रेप, न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी

NHB Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा
डिप्टी मैनेजर (स्केल – II) – 23 वर्ष से 32 वर्ष
मैनेजर (स्केल – III) – 23 वर्ष से 35 वर्ष
रीजनल मैनेजर (स्केल IV) – 30 वर्ष से 45 वर्ष
सहायक। जनरल मैनेजर (स्केल- V) – 32 वर्ष से 50 वर्ष
उप। जनरल मैनेजर (स्केल – VI) – 40 वर्ष से 55 वर्ष
जनरल मैनेजर (स्केल – VII) – 40 वर्ष से 55 वर्ष
मुख्य अर्थशास्त्री – 62 वर्ष
प्रोटोकॉल ऑफिसर – 64 वर्ष

NHB Recruitment 2023 के लिए वेतन
डिप्टी मैनेजर- 48170 – 1740/1 – 49910 – 1990/10 – 69810
मैनेजर – 63840 – 1990/5 – 73790 – 2220/2 – 78230
रीजनल जनरल मैनेजर- 76010 – 2220/4 – 84890 – 2500/2 – 89890
असिस्टेंट जनरल मैनेजर- 89890 – 2500/2 – 94890 – 2730/2 – 100350
डिप्टी जनरल मैनेजर- 104240 – 2970/4 – 116120
जनरल मैनेजर- 116120 – 3220/4 – 129000

NHB Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें…
कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का एक अच्छा मौका, चाहिए ये योग्यता
बार काउंसिल परीक्षा के लिए आवेदन करने की कल आखिरी डेट, इस Direct Link से करें अप्लाई

Tags: Bank Job, Central Govt Jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Permanent jobs, Recruitment

READ More...  हिजाब केस में आया विभाजित फैसला, जानें क्‍या बोलें सुप्रीम कोर्ट के दोनों जज

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)