saturday ka rashifal e0a486e0a49c e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a8e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a587e0a497e0a4be e0a4b8e0a581e0a496 e0a4a7
saturday ka rashifal e0a486e0a49c e0a4aae0a4a4e0a58de0a4a8e0a580 e0a4b8e0a587 e0a4aee0a4bfe0a4b2e0a587e0a497e0a4be e0a4b8e0a581e0a496 e0a4a7 1

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 26 November 2022)

आज आपके निर्धारित काम आसानी से पूरा कर सकेंगे, लेकिन ऐसा हो सकता है कि आप जो प्रयत्न कर रहे हैं वे गलत दिशा में हों. धार्मिक या मांगलिक अवसरों पर जाना हो सकता है. तीर्थयात्रा के योग हैं. गुस्से पर काबू रखना पड़ेगा. क्रोध के कारण नौकरी-धंधे की जगह या घर में मनमुटाव होने की संभावना रहेगी.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 26 November 2022)

अत्यधिक कार्यभार और खान-पान में लापरवाही से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. समय से भोजन और नींद नहीं लेने के कारण मानसिक रूप से बेचैनी का अनुभव होगा. प्रवास में विघ्न आने की संभावना है. निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं होने से रोष की भावना रहेगी. योग, ध्यान और आध्यात्मिकता से राहत मिलेगी.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 26 November 2022)

आज दिन की शुरुआत आरामदायक, प्रसन्नतापूर्वक और स्फूर्ति के साथ करेंगे. मेहमानों और मित्रों के साथ पार्टी पिकनिक और समूह भोजन का आयोजन करेंगे. नए कपड़े, गहने और वाहन की खरीदारी का योग है. मन में आनंद व्याप्त रहेगा. नए लोगों के प्रति आकर्षण अनुभव करेंगे. सार्वजनिक जीवन में आपको सम्मान मिलेगा और लोकप्रिय बनेंगे. व्यापार में भागीदारी से लाभ होगा. दांपत्य सुख की प्राप्ति होगी.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 26 November 2022)

आज के दिन आप चिंता रहित और खुश रहेंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ विशेष समय व्यतीत करेंगे. कार्य में सफलता और यश मिलेगा. नौकरीपेशा वालों को नौकरी में लाभ होगा. साथी कार्यकर्ताओं का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. विरोधियों की चाल निष्फल रहेगी.

READ More...  इन 5 बुरी आदतों के कारण हमेशा नाराज़ रहती हैं माता लक्ष्मी

सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 26 November 2022)

आज के दिन आप तन-मन से स्वस्थ रहेंगे. आपकी रचनात्मकता नया स्वरूप प्रदान कर सकेगी. प्रिय व्यक्ति के साथ की मुलाकात सुखद रहेगी. संतान की प्रगति का समाचार मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय कहा जा सकता है. किसी पुण्य काम में शामिल होने का अवसर मिल सकता है. आध्यात्मिकता में रुचि बढ़ेगी.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 26 November 2022)

आज का दिन प्रतिकूलताओं से भरा रहने के संकेत हैं. शारीरिक ताजगी का आज अभाव रहेगा और मानसिक रूप से भी चिंता बनी रहेगी. पत्नी के साथ कलह का प्रसंग बन सकता है और अनबन हो सकती है. माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. स्थायी संपत्ति के कामों में सावधानी बरतें.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 26 November 2022)

आज का दिन आनंद में गुजरेगा. विरोधियों के समक्ष विजय का स्वाद प्राप्त कर सकेंगे. प्रत्येक काम में सफलता मिलेगी. स्वजनों के साथ भी आज भेंट होगी. मानसिक रूप से भी प्रसन्नता बनी रहेगी. धार्मिक प्रवास से मानसिक खुशी मिलेगी. संबंधों में हो रही भावना आपके मन को द्रवित कर देगी.

वृश्चिक राशिफल (Vrischika Rashifal, 26 November 2022)

परिवार में क्लेशमुक्त वातावरण न हो, इसके लिए वाणी पर संयम रखें. आपके व्यवहार से आज किसी के मन को ठेस पहुंच सकती है. व्यवहार को भी संयमित रखें. वैचारिक नकारात्मकता से दूर रहें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मन ग्लानि से भरा रहेगा. विद्यार्थियों को विद्या प्राप्ति में अवरोध उत्पन्न हो सकता है.

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 26 November 2022)

आज आपके निर्धारित काम में सफलता और आर्थिक लाभ की संभावना है. सपरिवार मांगलिक कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. कहीं घूमने जाने या खासकर किसी तीर्थयात्रा पर जाने की संभावना है. स्वजनों का साथ मिलने से आपको हर्ष होगा. दांपत्य जीवन में निकटता और मधुरता का अनुभव होगा. समाज में आपका यश बढ़ेगा.

READ More...  Aaj Ka Rashifal: मकर और कुंभ राशि वाले आनंद में रहेंगे, मीन राशि वाले साहित्य में लेंगे रुचि

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 26 November 2022)

आज आप धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में ज्यादा व्यस्त रहेंगे. पूजा-पाठ या धार्मिक कामों के पीछे धन खर्च होगा. सगे-संबंधियों तथा परिजनों के साथ संभलकर बोलें, क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुंच सकती है. अधिक परिश्रम के बावजूद कम सफलता मिलने से हताशा पैदा होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दांपत्य जीवन में विवाद हो सकता है.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 26 November 2022)

नए काम को आज शुरू कर देंगे. नौकरी धंधे में लाभ के साथ अतिरिक्त आय होगी. दोस्तों, खासकर महिला मित्रों से आपको लाभ होगा. सामाजिक मंडल में आप ख्याति और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकेंगे. पत्नी की ओर से आप सुख और संतोष का अनुभव करेंगे. प्रवास, पर्यटन और वैवाहिक संयोग बनेंगे. तन-मन से आनंदित रहेंगे.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 26 November 2022)

आपके लिए आज का दिन शुभफलदायक है. काम की सफलता और उच्च अधिकारियों का प्रोत्साहन आपके उत्साह को दोगुना करेंगे. व्यापारियों की भी आय में वृद्धि होगी. बकाया राशि का भुगतान होगा. पिता एवं बुजुर्ग वर्ग से लाभ होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. परिवार में सुख- शांति रहेगी. उन्नति के संयोग बनेंगे. सरकार की तरफ से लाभ होगा.

Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)