sawan 2022 e0a4b8e0a4bee0a4b5e0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a487e0a4a8 5 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b2e0a58be0a482 e0a4aae0a4b0
sawan 2022 e0a4b8e0a4bee0a4b5e0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a487e0a4a8 5 e0a4b0e0a4bee0a4b6e0a4bfe0a4b5e0a4bee0a4b2e0a58be0a482 e0a4aae0a4b0 1

हाइलाइट्स

सावन का महीना पांच राशि वाले जातकों के लिए बेहद शुभ माना जाता है.
भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कच्चे दूध में जल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.

भगवान शिव का प्रिय श्रावण मास (Sawan Month) 14 जुलाई से 11 अगस्त तक है. सावन मास में भगवान भोले के भक्त अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए विशेष तरह की पूजा-अर्चना करते हैं. इसी तरह भगवान भोलेनाथ भी अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. सावन का महीना पांच राशि वाले जातकों के लिए बेहद शुभ माना जाता है क्योंकि इस महीने भगवान शिव की इन राशि के जातकों पर विशेष कृपा रहती है. वे 5 राशियों कौन सी हैं, जिन पर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद रहता है. इसके बारे में हमें बता रहे हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

मिथुन राशि

सावन मास मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. इस राशि के जतकों पर भगवान शिव की कृपा हर काम में सफलता दिलाएगी. धन लाभ के योग के साथ साथ व्यापार में लाभ और पारिवारिक खुशियां बनी रहेंगी. मिथुन राशि के जातकों को सावन मास में भगवान शिव के साथ मां पार्वती की पूजा विशेष फलदायी होती है.

यह भी पढ़ें – बेलपत्र का क्या महत्व है? जानें इसे तोड़ने और शिवलिंग पर चढ़ाने के नियम

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए सावन का महीना बेहद शुभ रहने वाला है. इस राशि के जातकों पर भोलेनाथ विशेष रूप से मेहरबान रहेंगे. इस माह आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, साथ ही कर्जे से मुक्ति मिलेगी. भगवान शिव की कृपा से नौकरी मिल सकती है. सावन के महीने में भोलेनाथ की पूजा के अलावा माता-पिता की सेवा शुभ फालदायी रहेगी.

READ More...  Sunday Mantras: रविवार को करें सूर्य देव के चमत्कारी मंत्रों का जाप, मिलेगी यश-कीर्ति, जल्द दिखेगा असर

तुला राशि

श्रावण मास में तुला राशि के जातकों पर भोलेनाथ की विशेष कुपा रहती है. पंडित जी के अनुसार सावन में तुला राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है. साथ ही इसका लाभ भी मिलेगा. इस माह नौकरी करने वाले जातकों को नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. सोमवार के दिन भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ाना लाभकारी रहेगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को सावन के महीने में भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होगा, जिससे उन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कुंभ राशि के जातकों को मित्रों और परिजनों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. आर्थिक तंगी दूर होगी, नया वाहन या घर खरीदने के शुभ योग बनेंगे.

यह भी पढ़ें – सावन माह के अचूक उपाय जो आपकी हर समस्या का करेंगे समाधान

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए सावन का महीना विशेष रहेगा. सावन सोमवार को शिवलिंग पर जल अर्पित करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होंगे. उनकी कृपा से किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा. अच्छी नौकरी में लाभ का योग है.

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Religion, Sawan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)